छिंदवाड़ा जिला कला की विभिन्न विधाओं के कलाकारों से हमेशा समृद्ध रहा है इसी कड़ी में शहर की कवयित्री शेफाली शर्मा द्वारा रचित प्रथम काव्य संग्रह का विमोचन स्थानीय रविंद्र भवन सभागार, फव्वारा चौक के पास आगामी दिनांक 10 अगस्त, शनिवार की शाम 5:00 बजे से होने जा रहा है !इस अवसर पर छिंदवाड़ा कवि सम्मेलन एवं मुशायरा भी आयोजित किया जाएगा।
इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए युवा प्रतिभा प्रोत्साहन मंच के पदाधिकारी ने बताया कि आयोजन दो सत्रों में आयोजित होगा, प्रथम सत्र में सतपुड़ा अंचल की कवयित्री शेफाली शर्मा के प्रथम काव्य संग्रह सॉरी आर्यभट्ट सर का विमोचन सम्मानीय अतिथिजनों के हस्ते ज़िले के समस्त साहित्य प्रेमियों की गरिमामयी उपस्थिति में किया जावेगा।
इसके पश्चात द्वितीय सत्र में छिंदवाड़ा कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का आयोजन होगा जिसमें छिंदवाड़ा जिले के रचनाकारों के साथ-साथ देश के प्रसिद्ध एवं वाह भाई वाह फेम रचनाकार अपनी रचनाएं कार्यक्रम में प्रस्तुत करेंगे।
युवा प्रतिभा प्रोत्साहन मंच जिले के समस्त साहित्य कला प्रेमी बंधुओ से आग्रह करता है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।