कलयुगी बेटे ने की पिता की हत्या..

छिंदवाड़ा में कलयुगी बेटे ने पिता की डांट से कुपित होकर पिता की हत्या कर दी , बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने डांट-फटकार के बाद कुल्हाड़ी से हमला कर पिता को मौत के घाट उतार दिया ..

छिंदवाड़ा जिले के बिछुआ थाना क्षेत्र में रिश्तों को शर्मसार कर दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक बेटे ने अपने ही पिता की कुल्हाड़ी मारकर बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी बेटे ने मोटरसाइकिल की हेडलाइट की कांच टूटने पर पिता की डांट से नाराज होकर इस दर्दनाक घटना को अंजाम दिया

पुलिस के अनुसार, ग्राम मुंगनापार निवासी भोजराज दर्शमा (50) की हत्या उनके ही बेटे संजू उर्फ संजय दर्शमा (27) ने कर दी। संजय मजदूरी करता है। 22 जून को वह अपनी ससुराल ग्राम अरीकाटा (रामाकोना) से गेहूं लेकर मोटरसाइकिल से वापस लौटा। इस दौरान मोटरसाइकिल की हेडलाइट की कांच टूट गई । घर पहुंचने पर पिता भोजराज ने बेटे से इस बात को लेकर नाराजगी जताई और डांटा। इसी बात पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि संजू ने पास ही रखी कुल्हाड़ी से पिता के चेहरे और गर्दन पर ताबड़तोड़ वार कर दिए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही बिछुआ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को कुछ ही घंटों में हिरासत में ले लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 103(1), 296 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।