आडम्बर से नहीं केवल विश्वास से निवेश आता है- कमलनाथ

मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ एवं जिले के पूर्व सांसद माननीय नकुलनाथ चार दिवसीय दौरे पर छिन्दवाड़ा पहुंचे। विशेष वायुयान से ईमलीखेड़ा हवाई पट्टी पर आगमन होने के उपरांत स्थानीय कांग्रेस जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने नेताद्वय का गर्मजोशी से स्वागत किया। वरिष्ठ पदाधिकारियों ने उनकी आगवानी की….

kamalnathईमलीखेड़ा हवाई पट्टी पर उपस्थित मीडियाकर्मियों से चर्चा में माननीय कमलनाथ  ने हाल ही में भोपाल में सम्पन्न हुए इन्वेस्टर समिट पर निशाना साधा। उन्होंने कहा आडम्बर से नहीं बल्कि निवेश विश्वास से आता है। इन कार्यक्रमों में बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं किन्तु नतीजा सिफर ही निकलता है। भाजपा की सरकार में जितने भी इन्वेस्टर समिट हुई है उनका नतीजा सभी के सामने हैं। निवेश केवल विश्वास से होता है, विश्वास होगा तो निवेश होगा। विश्वास ही नहीं होगा तो निवेश भी नहीं होगा। उन्होंने आगे कहा कि समिट हुआ है, लेकिन इसका कोई नतीजा निकलेगा ऐसी गारंटी नहीं है।

पूर्व सीएम कमलनाथ ने आगे कहा कि सरकार को विश्वास पैदा करना होता है, निवेश की ऐसी नीतियां लानी होती जिसका लाभ सभी को मिले, केवल आयोजनों को भव्य रूप देने और कागजों में करोड़ों रुपयों के निवेश का दावा करना जनता को झूठे सपने दिखाना है जो भाजपा की सरकार लगातार कर रही है। उद्योगपति सरकार पर विश्वास होने के बाद निवेश करते हैं, लेकिन निवेश करने के लिए पहले विश्वास बनाना नितांत आवश्यक है। विश्वास ही नहीं है तो इन्वेस्टर समिट का नतीजा साकारात्मक कैसे निकलेगा।

युवक कांग्रेस ने किया भव्य स्वागत:- ईमलीखेड़ा चौक पर युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष गोलू पटेल के नेतृत्व में युवक कांग्रेस की टीम ने माननीय कमलनाथ व माननीय नकुलनाथ का गाजे-बाजे व आतिशबाजी के साथ भव्य स्वागत किया। युवाओं ने कमलनाथ-नकुलनाथ जिंदाबाद के गगन भेदी नारे लगाते हुए पुष्प गुच्छ व पुष्पहार भेंट कर नेताद्वय का भव्य स्वागत किया।