प्रेस से मिलिए कार्यक्रम का शुभारंभ ..

खजरी रोड स्थित प्रेस क्लब भवन में छिन्दवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू ने प्रेस क्लब के नवाचार प्रेस से मिलिए कार्यक्रम का शुभारंभ किया,इस दौरान नगर निगम महापौर विक्रम अहके सहित प्रेस क्लब के सभी वरिष्ठ मार्गदर्शक,पदाधिकारी और सदस्यगण मौजूद थे ….

कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद विवेक बंटी साहू और नगर निगम महापौर विक्रम अहाके ने माँ सरस्वती के पूजन के साथ किया..जिसके बाद प्रेस क्लब अध्यक्ष सचिन पांडे ने प्रेस से मिलिए कार्यक्रम के महत्व पर विस्तृत प्रकाश डाला तत्पश्चात सांसद व महापौर द्वारा विधिवत प्रेस से मिलिए कार्यक्रम के बैक ड्राप को लोकार्पित किया गया।

इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार राकेश प्रजापति ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रेस एक शक्तिशाली माध्यम है जो समाज में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यह लोगों को जानकारी प्रदान करता है, उन्हें शिक्षित करता है, और उन्हें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने के लिए प्रेरित करता है। हालांकि, प्रेस के सामने कई चुनौतियाँ हैं, लेकिन इसकी शक्ति और महत्व को नकारा नहीं जा सकता है।

पत्रकारिता के क्षेत्र में अयोग्य लोगों का प्रवेश एक बड़ी समस्या है, जो गंदगी फैलाने और पत्रकारिता की विश्वसनीयता को कम करने का काम कर रहे हैं। यह समस्या न केवल पत्रकारिता के क्षेत्र के लिए, बल्कि समाज के लिए भी एक बड़ी चुनौती है। क्योंकि पत्रकारिता का मुख्य उद्देश्य लोगों को सही और विश्वसनीय जानकारी प्रदान करना है, लेकिन जब अयोग्य लोग इस क्षेत्र में प्रवेश करते हैं, तो यह उद्देश्य पूरा नहीं हो पाता है।

हमें पत्रकारिता के क्षेत्र में उच्च मानकों को बनाए रखने के लिए काम करना होगा, ताकि लोगों को सही और विश्वसनीय जानकारी प्रदान की जा सके। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार आर एस वर्मा , सुधीर दुबे, रत्नेश जैन, महेश चांडक , राजेश करमेले और अजय द्विवेदी ने भी अपने विचार व्यक्त किए ।

नगर निगम महापौर विक्रम अहके ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रेस से मिलिए कार्यक्रम को एक अच्छी पहल बताया वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद विवेक बंटी साहू ने प्रेस से मिलिए कार्यक्रम को आरम्भ करने के लिए प्रेस क्लब को बधाई दी और प्रेस क्लब के विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए 15 लाख रुपये प्रेस क्लब को देने की घोषणा की,इसके साथ ही जल्द ही प्रेस क्लब के सदस्यों को संसद भवन ले जाने की बात भी सांसद ने इस दौरान कही ।

कार्यक्रम का संचालन प्रेस क्लब के सह सचिव सावन पाल द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन युवा पत्रकार देवेन्द्र गोपी ठाकुर द्वारा किया गया…प्रेस से मिलिये कार्यक्रम के बाद सांसद विवेक बंटी साहू और नगर निगम महापौर विक्रम अहके ने प्रेस क्लब के सभी सदस्यों के साथ भोजन ग्रहण किया।