वन माफियाओं का स्वर्ग दक्षिण वन मंडल ..

वन वृत छिंदवाडा के दक्षिण वन मंडल में सब कुछ ठीक नही चल रहा है ! आए दिन हमारे जिले की वन संपदा पर लकड़ी तस्कर वन्यप्राणियों का शिकार जैसी घटने सुनाई पड़ती है ,जो समाचार पत्रों .इलेक्ट्रानिक मिडिया और सोसल मिडिया के माध्यम से जनमानस को सोचने पर मजबूर कर देती है की आखिर जनता की गाढ़ी कमाई से इन घटनाओं को रोकने और संरक्षण के लिए तैनात वन अमला निकम्मा साबित हो रहा है,तभी तो ऐसी घटनाए सामने आ रही है ….

दक्षिण वन मंडल अंतर्गत बिछुआ वन परिक्षेत्र लकड़ी माफियाओं का स्वर्ग मन जाता है !  यहाँ बड़ी मात्र में आज से नही बल्कि बर्षों से एक पूरे क्षेत्र पर लकड़ी माफियाओं का राज है ! जिसमे बिछुआ, गुमतरा,जमतरा,खमारपानी,बोरिया,आमाझिरी,गडेवानी, गुलसी जैसे क्षेत्र में माफियाओं की तूती बोलती है ! यहाँ वन विभाग के आलाधिकारियों की हिम्मत नही की वे वन माफियाओं की कालर पकड़ कर जेल में डाल सके ! कुछ बर्षों पहले गुलसी तो गोलीकांड के लिए प्रदेश भर में चर्तित हुआ था ! यहाँ वनाधिकरियों साहित वन विभाग के अमले को लकड़ी माफियाओं ने अपहरित कर लिया था तव एक वनाधिकारी ने गोलीचालन कर अपनी और अपने अधीनस्थ कर्मचारियों की भाग कर जान बचाई थी !

वन माफियाओं के सामने आज भी अमला नतमस्तक है ! इस क्षेत्र में वन माफियाओं के सामने निकम्मे कामचोर वनाधिकारियों ने मांडवली कर बीच का रास्ता निकला लिया है ! हर ट्रिप पर वन माफियाओं से मोटी रकम और करिश्माई चिकन जिला मुख्यालय पहुँच जाता है ! डयूटी के नाम पर लकड़ी तस्करों पर गाहे-बगाहे एक-दो केस बनाकर वन अमला अपने कर्तव्यों की इति श्री कर लेता है ! जानकार बताते है की बड़े साहब तो करिश्माई चिकन के मुरीद है ! खुद तो शौक फरमाते है साथ में हर जुमेरात को अपने परिवार के लिए पार्सल पडोसी जिले बालाघाट भी ले जाते है !

जानकार तो बताते है की ये निकम्मे नौकरशाह चंद पैसों की खातिर हमारे जिले की वन संपदा और वन्य प्राणियों की जान का सौदा कर अपनी अय्याशी के महल खड़े कर रहे है ! अय्याशी में मशगूल ये नौकरशाह खुद तो कामचोरी कर रहे है साथ ही मैदानी अमले को अपनी चाकरी में लगाकर उन्हें भी फिल्ड में जाने के लिए बाधा खड़ी कर देते है ! वन मंडलाधिकारी जिला मुख्यालय में अपने वातानुकूलित कक्षों में आराम फरमाते है और फर्जी फील्ड टूर के नाम से  पेट्रोल-डीजल के फर्जी बिल बाउचर लगाकर भारी भ्रष्टाचार कर अपने घर भर रहे है ..

सूत्रों के मुताबिक बड़े साहब का कहना है कि ..

” राम नाम की लूट है ,लूट सको तो लूट !

रिटायर्मेंट हो जाएगा ,तो दक्षिण वन मंडल जाएगा छूट !!

यही सीख अपने अधीनस्थों को दे रहे है ! कर्तव्यनिष्ठ अधीनस्थ अधिकारी- कर्मचारी साहेब की सीख का अनुशरण कर रहे है !