छिंदवाड़ा में नगर वन योजना की शुरुआत, सांसद ने किया भूमिपूजन…
छिंदवाड़ा // हरियाली और स्वच्छ वातावरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नगर वन योजना के तहत छिंदवाड़ा जिले में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। नगर के समीपस्थ पोआमा वन विभाग की नर्सरी में जिले के सांसद विवेक ‘बंटी’ साहू ने विधिवत भूमिपूजन कर इस योजना की नींव रखी।
कार्यक्रम के दौरान सांसद साहू ने कहा कि नगर वन योजना से न केवल शहरवासियों को प्रदूषण मुक्त वातावरण मिलेगा बल्कि ग्रामीण अंचल में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। साथ ही यह परियोजना आने वाली पीढ़ियों के लिए एक अमूल्य धरोहर साबित होगी।
कार्यक्रम में डीएफओ साहिल गर्ग ने बताया कि आगामी दो वर्षों में यहां पर्यावरणीय दृष्टि को ध्यान में रखते हुए निर्माण कार्य किए जाएंगे ।
वन विभाग द्वारा ग्राम पोआमा में विकसित किए जा रहे सिटी फॉरेस्ट में आधुनिक सुविधाओं के साथ प्राकृतिक आकर्षण का संगम होगा।
यहां अगले दो वर्षों में निम्नलिखित निर्माण कार्य कराए जाएंगे । जिसमें ….
प्रवेश द्वार – आकर्षक आर्किटेक्चर के साथ मुख्य एंट्री प्वॉइंट।
स्मृति वन – स्मृति स्वरूप पौधरोपण का क्षेत्र।
नक्षत्र वन – विभिन्न नक्षत्रों के अनुरूप पौधारोपण।
नेचर ट्रेल – प्राकृतिक पगडंडियां और वॉकिंग ट्रैक।
मेडिटेशन सेंटर – शांति और ध्यान का केंद्र।
स्टॉपडेम – जल संरक्षण हेतु।
मेडिसिनल पार्क – औषधीय पौधों का बगीचा।
तितली पार्क – जैव विविधता और तितलियों का संरक्षण।
सायकिल ट्रैक – पर्यावरण अनुकूल आवागमन हेतु साइक्लिंग सुविधा।
चिल्ड्रन पार्क – बच्चों के लिए मनोरंजन स्थल।
वॉच टॉवर – पूरे क्षेत्र का विहंगम दृश्य देखने की सुविधा।
शहरवासियों के लिए वरदान :– नगर वन योजना के तहत बनने वाला यह सिटी फॉरेस्ट छिंदवाड़ा शहर के लिए हरियाली का नया केंद्र बनेगा। यहां न केवल लोग प्राकृतिक वातावरण का आनंद ले पाएंगे, बल्कि बच्चों और युवाओं के लिए मनोरंजन व खेलकूद की भी उत्तम सुविधाएं उपलब्ध होंगी। विशेषज्ञों का मानना है कि यह परियोजना पर्यावरण संरक्षण के साथ ही शहर में इको-टूरिज्म को भी बढ़ावा देगी।
इस अवसर पर वन विभाग के पूर्व वनमंडलाधिकारी डीएफओ साहिल गर्ग, उप वन संरक्षक अनादि बुधौलिया, रेंज ऑफिसर द्वाय नीरज बिसेन , अलका भूरिया , पांढुर्णा वनमंडल के डीएफओ श्री नाड़गढ़ी सहित विभाग के अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।