राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान भोपाल के डिजिटल तकनीक आधारित अत्याधुनिक अधिगम के विश्वस्तरीय प्राध्यापकों ने नई शिक्षा नीति 2020 को समृद्ध बनाने हेतु “परिणाम आधारित शिक्षा में तकनीक के प्रयोग” विषय पर भोपाल में तीन दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया जिसमें छिंदवाड़ा जिले से चार प्राचार्यों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।

प्रशिक्षण में शिक्षण अधिगम में आईसीटी टूल्स, डिजिटल सामग्री निर्माण, कृत्रिम बौद्धिकता, मशीन लर्निंग में प्रयोगशाला / हार्डवेयर/ सॉफ्टवेयर की आवश्यकता, परिणाम आधारित पाठ्यक्रम, मूक पाठ्यक्रम, चैटजीपीटी, कैनवा, पैडलेट, कहूट के अधिगम में प्रयोग इत्यादि शिक्षण की आधुनिक तकनीकों का प्रशिक्षण संस्थान के डॉ. रमेश कुमार गुप्ता, डॉ. आर. के. कपूर, डॉ. श्रीमती चंचल मेहरा एवं डॉ. आर. के. दीक्षित द्वारा प्रदान किया गया।
उपरोक्त प्रशिक्षण में प्रशिक्षित प्राचार्य आगामी समय में छिंदवाड़ा जिले के छात्रों में शिक्षण की आधुनिक तकनीक के फायदों से छात्रों को अवगत कराकर आधुनिक अधिगम सामग्री की प्राप्ति के मार्ग में आने वाली चुनौतियों का समाधान करेंगे।