हंसीं मजाक और उत्साह में लबरेज बच्चे पिकनिक मनाने जा रहे थे, तभी स्कूली बच्चों की चलती बस में अचानक आग लग गयी। तत्काल सेना के जवानों की जांबाजी के चलते घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई।ईश्वर का बड़ा शुक्रिया , अनहोनी होने से बच गई ….
मामला जबलपुर के पाटन तहसील स्थित बिनैकी हाई स्कूल के 37 बच्चों सहित स्कूल का स्टाफ पिकनिक मनाने के लिए डुमना नेचर पार्क बस में सवार होकर जा रहा था। सीएमएस चढ़ाई चढ़ते समय बस क्रमांक एमपी 20 डीए 0794 में अचानक आग लग गयी। जिसके बस में सवार स्कूली बच्चों तथा स्टाफ में भय का माहौल पैदा हो गया। बस में लगी आग विकराल रूप लेती, उससे पहले सेना के जवानों ने स्कूली बच्चों व स्टाफ को बस से सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
ज्ञात हो कि आग की सूचनामिलते ही सेना की तीन दमकल वाहनों ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग पर काबू किया जाता इससे पहले बस पूरी तरह जल गयी थी। बताया जा रहा है कि घटनास्थल में उपस्थित सेना के जवान तत्काल एक्शन नहीं लेते तो बड़ी घटना घटित हो सकती थी।
स्कूल की शिक्षिका शोभा समैया ने बताया कि स्कूल प्रबंधन पतिवष पिकनिक का आयोजन करता है। इस तरह का हादसा पहली बार हुआ। उन्होंने सेना के जवानों के सहयोग की सराहना करते हुए शुक्रिया अदा किया।