किसान आन्दोलन : कुत्ते को सौंपा 14 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन ..

किसान बचाओ आंदोलन के तहत कांग्रेस ने छिंदवाड़ा में जंगी प्रदर्शन किया। हजारों किसानों की मौजूदगी में पहले खाद की कमी सहित किसानों के अन्य मुद्दों पर सरकार को घेरा फिर कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू विधानसभा नेता प्रतिपक्ष सिंघार की उपस्थिति में पूर्व नकुलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस का प्रदर्शन जहां जोश से कोई कमी नहीं थी। वहीं विरोध का अनूठा अंदाज भी दिखा।  कलेक्ट्रेट गेट पर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपना चाह रहे थे। एडीएम, एसडीएम व अन्य अधिकारी ज्ञापन लेने पहुंचे, लेकिन कांग्रेसी कलेक्टर को ही ज्ञापन देने की बात पर अड़े रहे। करीब पौन घंटा कांग्रेसियों ने प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। तब भी कलेक्टर नहीं पहुंचे तो एक कुत्ता मौके पर लाया गया। कुत्ते को कलेक्टर बनाकर पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व सांसद नकुलनाथ और नेता प्रतिपक्ष सिंघार ने उसके गले में पट्टे पर 14 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन बांध दिया। बाद में कुत्ते को नेता प्रतिपक्ष ने उठाकर प्रदर्शन किया….

यूरिया चोरों, कुर्सी छोड़ो  : – प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि किसान खेत में रो रहा है, मुख्यमंत्री भोपाल में सो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में चोरी की सरकार है, यूरिया चोरों, कुर्सी छोड़ो का नारा भी दिया। श्री पटवारी ने कहा कि राहुल गांधी ने वोट चोरी का मुद्दा उठाया है,

वे बिहार में यात्रा निकाल रहे हैं। उन्होंने ऐलान किया कि मप्र में कांग्रेस 25 अगस्त से 5 सितंबर तक विधानसभा स्तर पर वोट चोरी सत्याग्रह करेगी। सांसद व कलेक्टर के बयान पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर पर्याप्त खाद है तो लाठियां क्यों, एफआईआर क्यों। किसान के हाथ में हल होता है, कल कांग्रेस का होगा। उन्होंने मंच से खाद चोरों कुर्सी छोड़ो के नारे के साथ कहा कि प्रदेश में 50 प्रतिशत की कमीशन वाली सरकार चल रही। यूरिया व डीएपी, लाइली बहनों की राशि, धान व गेहूं के समर्थन मूल्य की खरीदी में चोरी करने वाली सरकार व भाजपा सांसद को सवाल पूछने का अधिकार नहीं है। छिंदवाड़ा सांसद जिस सडक पर चल रहे वह भी कमलनाथ की देन है, मेडिकल कॉलेज, विश्वविद्यालय से लेकर स्किल सेंटर यह सब सांसद को दिखाई नहीं दे रहा, उनके लिए किस नंबर का चश्मा लगेगा, यह जनता तय करेगी।

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार – वोट की चोरी कर भाजपा ने सरकार बनाई

किसान बचाओ आंदोलन को संबोधित कर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि गर्मी है, और गर्मी बढनी चाहिए, क्योंकि प्रदेश की सरकार ठंडी पड़ी है। उन्होंने कहा कि वोट की चोरी कर भाजपा ने सरकार बनाई है। उन्होंने कहा कि मप्र में 16 लाख वोटों की चोरी हुई है, जिसके प्रमाण चुनाव आयोग को प्रस्तुत किए जा चुके हैं। 24 घंटे से अधिक का समय हो गया किन्तु अभी तक चुनाव आयोग और भाजपा ने कोई जवाब नहीं दिया है। कमलनाथ द्वारा 100 रुपए में 100 यूनिट बिजली दी गई और भाजपा स्मार्ट मीटर दे रही जो पाकिस्तान की कंपनी के हैं