किसानों पर फर्जी केस और आदिवासियों की जमीन हड़पी जा रही है ..

पूर्व सांसद नकुलनाथ ने छिंदवाड़ा के भाजपा सांसद विवेक बंटी साहू पर जमकर जुबानी हमला बोला है। दरअसल, उन्होंने ग्राम बीजागोरा, पटपड़ा और खंसवाड़ा में आयोजित क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी की बैठक में यह आरोप लगाए। आरोप लगाते हुए कहा कि पांच महीने हो गए छिंदवाड़ा में भारतीय जनता पार्टी के सांसद हैं, मुझे अभी बताया जा रहा है कि किस तरह से किसानों पर गांव वालों पर फर्जी केस बनाये जा रहे हैं और आदिवासियों की जमीन हड़पी जा रही है।

नकुलनाथ ने कहा कि हम पूछना चाहते हैं कि पांच महीने होने के बाद भाजपा सांसद ने कौन-कौन से विकास के काम किया यह बताएं। नकुलनाथ ने कहा कि जमीन छीनने के अलावा और फर्जी केस बनाने के अलावा सांसद ने छिंदवाड़ा के लिए कुछ नहीं किया। पूर्व सांसद नकुलनाथ ने कहा कि जो सड़क जिससे चलकर मैं आया हूं, वह कांग्रेस की देन है।

भाजपा राज में भटक रहे नौजवान, तड़प रहे किसान
नकुलनाथ ने कहा कि भाजपा के राज में अंधी बहरी और गूंगी सरकार है। जहां किसान पर अत्याचार हो रहे हैं। जबकि नौजवानों को रोजगार नहीं मिल रहा है, जिसके कारण है भटक रहे हैं। नकुलनाथ ने कहा कि विकास के सभी काम बंद हैं, भाजपा राज में महिलाओं पर भी अत्याचार हो रहे हैं।