रिफॉर्म क्लब अमरावती में जिले का परचम लहराया

गत दिनों रिफॉर्म क्लब अमरावती में लॉन टेनिस की 45 , 55और 65+ आयु वर्ग की प्रतियोगिता आयोजित की गई। यह क्लब सन 1902 से स्थापित है। इस प्रतियोगिता में नागपुर,पुसद, यवतमाल, हैदराबाद, रांची, अमरावती, छिंदवाड़ा और अन्य शहर के खिलाड़ियों ने प्रतिनिधित्व किया..

छिंदवाड़ा के प्लेटो क्लब का प्रतिनिधित्व डॉ सुशील राठी, इंजिनियर अतुल भार्गव, मिलिंद मन गटे, डॉ अजय ठाकुर, रमेश इंगोल, राज पाटनी, राजकुमार तनेजा एवं कमल अहिल्या ने अलग अलग आयु वर्ग में किया। मिलिंद मनगटे और कमल अहिल्या की जोड़ी ने 55+आयु वर्ग के डबल्स मुकाबले में शानदार खेल का प्रदर्शन कर हैदराबाद के एम सुरेश और अमरावती के अनुज शाह की जोड़ी को 7-4 से परास्त कर चैंपियनशिप अपने और छिंदवाड़ा जिले के नाम किया।

डॉ सुशील राठी ने अपने पार्टनर के साथ खेलते हुए 65+आयु वर्ग में सेमीफाइनल तक खेला। वहीं 55+आयु वर्ग में अजय ठाकुर और राज पाटनी की जोड़ी ने क्वाटर फाइनल मैच में नागपुर के विजय कामथ एवं संदीप मिश्रा से एक संघर्ष पूर्ण मुकाबले में 7-5 से हारे।

मिलिंद मनगटे ने 55+आयु वर्ग के एकल मुकाबले में अच्छे खेल का प्रदर्शन कर सेमीफाइनल तक का सफर पूरा किया। राजकुमार तनेजा और पार्टनर ने 65+आयु वर्ग में क्वाटर फाइनल तक का सफर पूरा किया।मिलिंद मनगटे और कमल अहिल्या को चैंपियन बनने पर प्लेटो क्लब ने सभी टेनिस खिलाड़ियों ने बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।