बीते दो दिनों पहले ही छिंदवाड़ा जिले में लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह के एक दिवसीय प्रवास के बाद जिले के लोक निर्माण कार्यपालन यंत्री आसिफ मंडल को सिवनी संभागीय कार्यालय में अटैच कर दिया गया है। वहीं,अब एसडीओ आकाश खरे के पास वैकल्पिक प्रभार रहेगा। जानकार बताते है की विभागीय समीक्षा और स्थानीय भाजपा नेताओं की नाराजगी के चलते उनका डिमोशन सुर्खिंयां बना हुआ है
लोकनिर्माण विभाग मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री बनने के बाद पहली बार छिंदवाड़ा पहुंचे। उन्होंने बुधवार को भाजपा कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं की मीटिंग लेने के बाद सर्किट हाउस में विश्राम किया।
गुरुवार को प्रभारी मंत्री ने कलेक्ट्रेट में जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में विभागीय कार्यों और योजनाओं की समीक्षा की बाद में उनके स्थानीय कार्यक्रम थे !
मंत्री राकेश सिंह के छिंदवाड़ा से रवाना होने के ठीक दूसरे दिन शुक्रवार को लोकनिर्माण विभाग द्वारा कार्यपालन यंत्री आसिफ मंडल को छिंदवाड़ा से हटाकर सिवनी के संभागीय कार्यालय में अटैच किया है।