मंत्री विजय शाह एवं उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा को तत्काल बर्खास्त ..

मंत्री विजय शाह एवं उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा को तत्काल बर्खास्त कर जेल की सलाखों के पीछे पहुँचाने की मांग तेज होती जा रही है ! इसी तारतम्य में आज जिला आम आदमी पार्टी के राजू पांडे ने ज्ञापन सौंपा ….

राजू पांडे ने बताया कि मंत्री विजय शाह ने अपने एक बयान में भारतीय सेना की बहादुर कर्नल सोफिया कुरैशी पर अपमान जनक टिपण्णी कर उनको आतंकवादियों की बहन करार देने के साथ ही अन्य प्रकार असभ्य शब्दों से अपमानजनक भाषा का उपयोग कर सेना का भी मनोबल तोड़ने का कुत्सित प्रयास किया है जिसका हाई कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेकर उनके ऊपर विभिन्न धाराओं 152, 196 (1) बी. 197 में प्रकरण दर्ज करवाया है जिनमे ये सभी संगीन धारा शामिल है, जो हमारे समाज के विभिन्न वर्गों धर्म के बीच उन्माद पैदा करने तथा देश की एकता अखंडता को खतरा बताने वाले आपराधिक कार्य है जो कानून में गैर जमानतीय अपराध की श्रेणी में हैं, लेकिन बड़ा दुखद है की पूरा देश इनके बयान से आहत है आक्रोशित है लेकिन आप इन्हे अभी तक बर्खास्त नहीं कर पाए है।

वही दूसरी और आपके ही उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने भी भारतीय सैनिको एवं भारतीय सेना को प्रधानमंत्री के चरणों में नतमस्तक होने का अपमानजनक बयान दिया है जो निंदनीय होने के साथ ही देश की सेना एवं देशभक्त नागरिको का अपमान है देशद्रोह है लेकिन फिर भी आपने अभी तक उन्हें भी बर्खास्त नहीं किया है जो घोर निराशाजनक है एवं देशभक्ति पर चोट पहुँचाने वाला है।

महोदय इस ज्ञापन के माध्यम से आप से हम मांग करते है की तुरंत प्रभाव से इन दोनों दम्भी, अहंकारी चरण वंदना करने वाले, सेना के मनोबल को तोड़ने वाले, देशभक्तो की भावना को आघात पहुँचाने वाले, घृणित मानसिकता रखने वाले दोनों मंत्रियो को तुरंत प्रभाव से मंत्रिपद से बर्खास्त कर जेल की सलाखों के पीछे पहुँचाया जावे अनयथा आम आदमी पार्टी अग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगी।

– उम्मीद एवं आशा करते है आप इस पर देशभक्ति के परिप्रेक्ष्य में सकारात्मक सहयोग प्रदान कर दानवकास कर जेल की सलाखों के पीछे पहुँचाने का कार्य करेंगे।