संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसानों के संसद मार्च और मजदूरों की आम हड़ताल की चौथी वर्षगांठ के अवसर पर आज 500 जिलों में ज्ञापन सौंपे गए।इस अवसर पर छिंदवाड़ा के ककई ग्राम में किसान- मजदूर पंचायत का आयोजन हरिराम वर्मा की अध्यक्षता में किसानों मजदूरों की मांगों को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।किसान-मजदूर पंचायत में भी महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित करते हुए अमरीका कोर्ट द्वारा 2000 करोड़ की रिश्वतखोरी को लेकर जारी किए गए वारंट के आधार पर गौतम अडानी की गिरफ्तारी की मांग की गई….
किसान मजदूर पंचायत में पेंच व्यपवर्तन परियोजना में डूब प्रभावित 31 गांव के किसानों के सुप्रीम कोर्ट में चल रहे प्रकरण को लेकर एड आराधना भार्गव ने विस्तृत जानकारी दी। पंचायत द्वारा 10 किसानों की एक कमेटी का गठन किया गया, जो सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता एड. संजय पारीख और एड अभिमन्यु से किसानों के पक्ष को लेकर सभी तथ्य उपलब्ध कराएगी।
डॉ सुनीलम ने कहा देश और दुनिया में कोई कानून के ऊपर नहीं है। इज़राइल के प्रमुख का वारंट इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस ने निकाला है और गौतम अडानी का वारंट 2000 करोड़ रुपए की रिश्वतखोरी के आरोप में अमरीका कोर्ट ने निकाला है।उन्होंने भारत सरकार से गौतम अडानी को गिरफ्तार करने की मांग की.
डॉ सुनीलम ने पंचायत को संबोधित करते हुए कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने इस तथ्य को स्वीकार कर लिया है कि पर्यावरण क्लीयरेंस के बिना पेंच व्यपवर्तन परियोजना को आगे बढ़ाया गया। कैचमेंट एरिया, कमांड एरिया और पुनर्वास नीति के अनुसार प्रावधानों का पालन नहीं किया गया है। डॉ सुनीलम ने कहा कि किसान संघर्ष समिति सड़क से लेकर सर्वोच्च न्यायालय तक पेंच व्यपवर्तन प्रभावित किसानों के मुद्दों को उठाएगी। किसान मजदूर पंचायत में सज्जे चंद्रवंशी, बलराम पटेल, सतीश जैन, हरिराम वर्मा, राम गोपाल वर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, फागलाल वर्मा, दादूराम वर्मा, ज्ञानलाल यादव, अरविंद उईके, सुखी बेलवंशी सहित सैकड़ों किसान शामिल हुए ।