पकड़ाया क्रिकेट का सट्टा , 46 हजार से ज्यादा जब्त ..

” तू डाल-डाल में पात -पात “ बाली  कहावत छिंदवाडा जिले के पुलिसिया तंतर पर अक्षरशः चरिचार्थ होती नजर आती है ! मौजूदा इलेक्ट्रानिक और आई टी के युग में जहाँ अपराधी इसका बेजा इस्तेमाल कर अपनी कारगुजारियों  को अंजाम दे रहे है ,तो वहीं पुलिस उनसे दो कदम आगे बढ़कर अपराधियों के मंसूबो को धराशाही करने में पीछे नही है ..

छिंदवाड़ा में बढ़ते अपराधों के चलते पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ए.पी.सिंह द्वारा अवैध गतिविधियों के नियंत्रण एवं कार्यवाही हेतु समस्त थाना / चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया हैं । बीते रोज कुहिया मोहल्‍ला चौरई सभामंच के पास लकी चौरसिया,अमीर खान, शुभम रघुवंशी निवासी चौरई द्वारा मोबाईल से टी-२० वर्ल्‍ड कप क्रिकेट में जीत हार का दाव लगाकर धनार्जन करने कि मुखबिर सूचना पर एसडीओपी चौरई सौरभ तिवारी द्वारा थाना प्रभारी चौरई को मय पुलिस बल के साथ उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया ।

थाना प्रभारी चौरई द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित कर दिनांक 28.06.2024 के दरम्यान रात्रि कुहिया मोहल्‍ला चौरई सभा मंच के पास लकी पिता रामकुमार चौरसिया उम्र 20 वर्ष , अमीर पिता हुसैन खान उम्र 30 वर्ष , शुभम पिता हनुमान रघुवंशी निवासीयान चौरई को पुलिस द्वारा दबिश देकर, घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसके कब्जे से 03 नग एनराईड मोबाईल कीमती 35,000/- एवं नगदी 11,500/- रुपये, कुल मशरूका 46,500/- जप्त कर आरोपीगणों का कृत्य धारा (म.प्र.) पब्लिक गेम्बलिंग एक्ट 1976 व अन्‍य धाराओं के तहत् पाये जाने पर अपराध पंजीबद्ध कर आरोपीगणो की गिरप्‍तार किया गया एवं अन्‍य एक आरोपी के विरुद्ध भी वैधानिक कार्यवाही की गई। छापा मारने वाली टीम में टीआई दिलीप पंचेश्‍वर, सउनि हिरेशी नागेश्‍वर, आर.राजू भारती, योगेश मालवी, कन्‍हैया सनोडिया, रोहित ठाकुर की विशेष भूमिका रही ।