राजमाता सिंधिया शासकीय स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय छिंदवाड़ा में राजनीति विभाग के द्वारा संविधान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. अस्मिता मुंजे ने की एवं अपने उद्बोधन में संविधान में उल्लेखित भारतीय संस्कृति एवं कला से संबंधित चित्रों पर चर्चा की। मुख्य अतिथि एवं विषय विशेषज्ञ के रूप में डॉ पम्मी चावला (सेवा निवृत्त प्राध्यापक) उपस्थित हुई। उन्होने संविधान के प्रमुख प्रावधानों एवं प्रस्तावना पर अपने विचार रखें तथा प्रस्तावना से संबंधित सर्वोच्च न्यायालय के निर्णयों का उल्लेख किया….

कार्यक्रम में सफल प्रश्न मंच का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय की लगभग 20 छात्राओं को सही जवाब देने पर पुरूस्कृत किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. सिन्धु लाहोरिया एवं आभार प्रो. पूनम उसरेठे द्वारा किया गया। कार्यकम में डॉ. रजीना खान, डॉ. उषा भारती, डॉ. नीलिमा बागड़े, डॉ. उमा पंड्या, डॉ. श्रीपाद आरोणकर, प्रो. सीताराम शर्मा, डॉ. विजय कलमधार, डॉ. सुरेश अहिरवार, डॉ. सुदीश सूर्यवंशी, डॉ. दीपचंद भाबरकर, श्री प्रमोद झाडे, श्री आर.एस. नागोतिया एवं महाविद्यालय के समस्त स्टाफ एवं महाविद्यालय की 200 से अधिक छात्राएं उपस्थित रही।