छिंदवाडा जिले के अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने चुनावी रणनीति तैयार करली है। पिछले तीन दिन तक जीतू पटवारी ने धुंआधार प्रचार किया, अब प्रचार की कमान पूर्व मुख्यमंत्री कलमनाथ सम्हालने आ रहे है ..
छिंदवाड़ा में अमरवाड़ा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस पूरी ताकत झोंक रही है। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी तीसरे दिन पार्टी नेताओं के साथ प्रचार और जनसंपर्क की रणनीति पर बैठक की। अब पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ दो से चार जुलाई तक अमरवाड़ा के कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभाएं और संपर्क करेंगे। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी तीन दिन तक मंडल, सेक्टर और बूथ बैठकें करने के बाद शुक्रवार को अमरवाड़ा से वापस लौटे।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा में तीन दिन तक अलग-अलग गांवों में जाकर बैठकें की हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं और पार्टी पदाधिकारियों को पूरी ताकत से बीजेपी को चुनाव में शिकस्त देने के लिए कहा है। साथ ही पटवारी ने आमजन के बीच यह बात पहुंचाने को कहा है कि बीजेपी से प्रत्याशी कमलेश शाह ने क्षेत्र की जनता के साथ धोखा किया है। चुनाव जीतने के बाद वे बीजेपी में गए हैं। इसलिए उनकी कमजोरियों को जनता तक पहुंचाया जाए। उनके साथ दौरे में पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे के अलावा स्थानीय कांग्रेस नेता मौजूद रहे।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एक जुलाई को मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन सदन की कार्यवाही में शामिल होंगे। दो जुलाई को विधानसभा की कार्यवाही में शामिल होने के पश्चात दोपहर में छिंदवाड़ा जाएंगे। दो से चार जुलाई तक यहां आंचलकुंड, हर्रई, बटकाखापा, अमरवाड़ा और छिंदी में चुनावी सभाओं में शामिल होंगे। इसके बाद पांच जुलाई को फिर विधानसभा की कार्यवाही में शामिल होंगे।
जीतू पटवारी ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि जहां विकास की बात आई वहां भ्रष्टाचार की बात आई, नरेन्द्र मोदी और करप्शन एक दूसरे के पर्याय बने हुए हैं। मोदी और नफरत एक दूसरे के पर्याय बन गये हैं। एक तरह से चोली दामन का साथ बन गया है। ये नया भारत ऐसा-कैसा जो एक तरफ अपने उद्योगपति मित्रों को सहायता करने के लिए विकास ढूंढ रहा है तो तबाही मची है। दिल्ली के एयरपोर्ट पर जबलपुर के एयरपोर्ट पर जो तबाही मची है, यह संदेश देता है कि यह करप्शन और मोदी सरकार दोनों का चोली दामन का साथ है।
जीतू पटवारी ने कहा कि मप्र की सरकार तीन-सी की सरकार है कर्ज, क्राइम और करप्शन। लाड़ली बहना योजना के लिए सरकार को 90 हजार 900 करोड़ रुपये चाहिए और इसके लिए या तो कर्ज लेना पड़ेगा, या देश की संपत्ति बेचेंगे। ज्ञात हुआ है कि 88 करोड़ रुपये कर्ज ले रही है। भाजपा सरकार और यदि सरकार कर्ज लेगी तभी लाड़ली बहना योजना चल पाएगी।
जीतू पटवारी ने कहा कि हमारे वरिष्ठ नेता कमलनाथ से अमरवाड़ा ही नहीं पूरे छिंदवाड़ा के लोग प्रभावित हैं। उन्होंने क्षेत्र में विकास किया है। अमरवाड़ा सीट कांग्रेस की सीट है। भाजपा ने षड्यंत्रपूर्वक हमारे विधायक को भाजपा में शामिल कराया है। यहां के आदिवासी ईमानदार हैं और वह ईमानदार जनप्रतिनिधि को ही पसंद करते हैं, यहां कांग्रेस की जीत सुनिश्चित है।
अमरवाड़ा के धनौरा बाजार में आमसभा को संबोधित करते हुए पटवारी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने किसानों, महिलाओं, युवाओं के साथ धोखा किया है। घपलों और घोटालों की सरकार इस प्रदेश में चल रही है। नर्सिंग घोटाला, व्यापमं घोटाला और अब पेपर लीक घोटाला। इतना ही नहीं आज महंगाई से प्रदेश की जनता कराह रही है। लेकिन सरकार हवाई जहाज खरीदी, लग्जरी गाड़ियों की खरीदी और मंत्रियों के बंगलों की साज-सज्जा में लगी हुई है। चुनाव में जो वादे जनता से किए थे, वे सभी भाजपा, मुख्यमंत्री और मंत्री सब भूल गये हैं। न तो किसानों को गेहूं और धान का 2700 और 3100 रुपये समर्थन मूल्य मिल रहा है और महिलाओं से 3000 का वादा किया था। वह भी नहीं मिल रहे हैं, जनता इस सब का हिसाब भाजपा से लेने के लिए तैयार बैठी है।