जिले को 19 नव नियुक्त आयुष डॉक्टर मिले ..

छिंदवाड़ा जिले को 19 नव नियुक्त आयुष डॉक्टर मिले, जिले के दूरस्थ अंचलों में देंगे सेवाएं ।

आयुष विभाग मध्य प्रदेश शासन के आदेश अनुसार आज जिला आयुष कार्यालय छिंदवाड़ा में 19 आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी की प्रथम नियुक्ति छिंदवाड़ा जिले की दूरस्थ विभिन्न शासकीय आयुर्वेद औषधालय में की गई है साथ ही तीन होम्योपैथिक चिकित्सक की नियुक्ति भी की गई l

जिला आयुष अधिकारी डॉ. दत्तात्रेय भदाड़े द्वारा अवगत कराया गया कि जिले में नए चिकित्सक आने से जिले में आयुष आयुर्वेद चिकित्सा की सुविधा में विस्तार होगा, जिसका लाभ जन सामान्य को मिलेगा, सामान्य नवनियुक्त चिकित्सा अधिकारियों के स्वागत कार्यक्रम में डॉ प्रवीण रघुवंशी डॉ नितिन टेकरे डॉ हरीश सतनामी डॉ राजा भैया सिंह ठाकुर डॉक्टर धर्मेंद्र मेरावी आदि चिकित्सक उपस्थित रहें l