भाजपा जिलाध्यक्ष श्री शेषराव यादव ने भाजपा कार्यकर्ताओं और राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय के हैंडबाल, खो-खो, क्रिकेट एवं कराते खिलाड़ियों के साथ देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के कार्यक्रम ‘मन की बात’ का 116वें प्रसारण जिले भाजपा कार्यालय में देखा और सुना। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री जी द्वारा समाज का मार्ग प्रशस्त करने वाले एन एस एस और एन सी सी के अनुशासन, कचरे से नवाचार, पर्यटन क्षेत्रों की सफाई, गौरैया संरक्षण आदि विषयों पर मूल्यवान विचार साँझा किए….
भाजपा जिलाध्यक्ष श्री शेषराव यादव ने मन की बात कार्यक्रम पर चर्चा करते हुए कहा कि मन की बात कार्यक्रम सुनकर सदैव कुछ नया करने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने मध्यप्रदेश की भी प्रशंसा की, जहां जनसामान्य ने सामूहिक प्रयासों से पर्यावरण संरक्षण के लिए शानदार कार्य किए हैं। यह निश्चित रूप से हम सभी के लिए गर्व और प्रेरणा का विषय है। उन्होंने कहा पिछले तीन माह में जिन कार्यकर्ताओं अपने अपने बूथ पर मन की बात सुनी है वे उसे सोशल मीडिया पर प्रचारित करे। इसी के साथ ही श्री यादव ने कहा कि बूथ जीता चुनाव जीता के मंत्र के साथ भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के मंत्र पर चलते हुए हर वर्ग के लिए काम कर रही हे।
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता विजय पाण्डेय, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती गरिमा दामोदर, जनभागीदारी अध्यक्ष भारत घई, अजय सक्सेना, जिला मीडिया प्रभारी संदीप सिंह चौहान, जिला सह मीडिया प्रभारी विक्रम सोनी, राकेश माइकल पहाड़े, जिला आई टी संयोजक दीपक कोल्हे, उप सरपंच रोहनकला दिव्यकांत यादव, हैंडबॉल, खो-खो की यूनिवर्सिटी नेशनल प्लेयर सुश्री अंजलि उइके, पूजा भलावी, क्रिकेट में यूनिवर्सिटी स्टेटस प्लेयर विशाल मंडेकर, लक्ष्मी धुर्वे, सोनम मरकाम, करीना उइके, साक्षी देवारे, अरुण कुमरे, आकाश उइके, प्रमोद बट्टी, नीरज उइके, विक्रम कवरेती, रितेश कुमरे, माही मस्कोले, निहाल सिरसाम, राम कुमार यादव, हिमानी बेलवंशी, ज्ञानेश्वरी, उमा परतेती खुशबू उइके, गायत्री परतेती, अनामिका उइके सहित अन्य खिलाड़ी एवं भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।