कमलनाथ व नकुलनाथ ने युवाओं को फिर दी बड़ी सौगात
-बेहतर तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर युवा रोजगार व स्वरोजगार से जुड़ सकेंगे
-पूर्व प्रशिक्षित युवाओं ने साझा किए अनुभव, अर्द्धशासकीय व निजी क्षेत्र के उद्यमियों ने सुनाई सफलता की गाथा
जिले को तकनीकी शिक्षा, उच्च शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा का हब बनाने वाले मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी एवं जिले के पूर्व सांसद नकुलनाथ जी ने जिले के युवाओं को एक बार फिर बड़ी सौगात दी है। प्रदेश व देश में सर्वाधिक स्किल सेन्टरों के नाम से पहचाने जाने वाले छिन्दवाड़ा व पांढुर्ना जिले को नेताद्वय ने एक और नवीनतम स्किल सेन्टर प्रदान किया है। इस सेंटर से प्रशिक्षण प्राप्त कर युवा रोजगार व स्वरोजगार से जुड़ेंगे….
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं माननीय नकुलनाथ ने छिंदवाडा में ईमलीखेड़ा स्थित सीआईआई प्रशिक्षण केन्द्र में बजाज सर्विस टेक्निकल
एक्सीलेंस प्रोग्राम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर माननीय नकुलनाथ जी ने कहा कि छिन्दवाड़ा संसदीय क्षेत्र भारतवर्ष में एक ऐसा संसदीय क्षेत्र है जहां सर्वाधिक स्किल सेंटर है। शुरुआत से ही कमलनाथ जी व मेरी प्राथमिकता में युवा रहा है, उन्हें तकनीकी व उच्च शिक्षा दिलाकर रोजगार से जोड़ने का क्रम निरंतर जारी है। आज देश में सबसे बड़ी चुनौती रोजगार की है, जिस पर वर्तमान भाजपा सरकार का कोई ध्यान नहीं है किन्तु हमारा प्रयास है कि जिले के युवाओं को निरंतर रोजगार के अवसर उपलब्ध होते रहे, इसी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बजाज सर्विस टेक्निकल एक्सीलेंस प्रोग्राम है। माननीय नकुलनाथ ने अपने उदबोधन में आगे कहा कि इसी क्रम में तकनीकी शिक्षा में एक और कड़ी जुड़ चुकी है। तीन पहिया वाहन के प्रशिक्षण की मांग यहाँ रखी गई, उम्मीद है कि बजाज इसे भी जल्द पूरा कर युवाओं के लिए प्रशिक्षण व रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएंगे।
संघर्ष भरा है स्किल सेन्टर खोलने का इतिहास :- पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्किल सेन्टर खुलने का इतिहास संघर्ष भरा है। कई चुनौतियां सामने आई, किन्तु मेरा सपना था कि छिन्दवाड़ा संसदीय क्षेत्र की एक पहचान स्किल सेन्टरों से भी हो, मेरा सपना साकार हो चुका है। माननीय कमलनाथ जी ने अपने उदबोधन में आगे कहा कि राहुल बजाज जी के स्किल सेंटर के शुभारंभ में शामिल होकर खुशी हुई। मैं उन्हें धन्यवाद देता हूँ। सीआईआई का इतिहास बड़ा पुराना है। मैं जब वाणिज्य मंत्री था, तब सीआईआई खोला गया। अपैरल ट्रेनिंग सेन्टर, जेसीबी, अम्बुजा ट्रेनिंग सेंटर, अशोक लिलैण्ड ड्राइविंग ट्रेनिंग एण्ड रिसर्च सेन्टर से लेकर तमाम स्किल सेन्टरों की स्थापना के लिए मैंने व्यक्तिगत प्रयास किए। कुछ लोगों ने तो छिन्दवाड़ा में सेंटर खोलने से इनकार कर दिया था, किन्तु निरंतर सम्पर्क करने पर उन्होंने भी अंतत: स्किल सेंटर खोले, मैंने सभी के पीछे लगकर इन स्किल सेंटरों को खुलवाया है। आगे भी इनके संचालन में मेरा पूरा सहयोग रहेगा।
पंद्रह हजार से अधिक युवा स्वरोजगार व रोजगार से जुड़ चुके :- आयोजित कार्यक्रम में सीआईआई संस्थान के द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि विगत 10 वर्षों में 15 हजार से अधिक युवा सीआईआई से प्रशिक्षण प्राप्तकर्ता युवा रोजगार व स्वरोजगार से जुड़ चु के हैं। आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित कुछ युवाओं ने अपनी सफलता की कहानी सुनाते हुए बताया कि वे मध्यम परिवार से होने के कारण बड़े रोजगार व व्यापार नहीं कर सकते थे, किन्तु माननीय कमलनाथ जी एवं माननीय नकुलनाथ जी के प्रयासों से सीआईआई में प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत वे रोजगार से जुड़े और जिन्होंने स्वयं का रोजगार स्थापित किया वे अन्य युवाओं को भी रोजगार दे रहे हैं।