मां नर्मदा प्रकटउत्सव पर्व पर पडोसी जिले नरसिंगपुर के बरमान घाट में लाखों श्रद्धालुओं ने पहुँच कर आस्था की डुबकी लगाई ! माँ का यह पवित्र पर्व विभिन्न स्थलों पर हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया ..
छिंदवाड़ा/ नरसिंहपुर सहित आसपास के जिलों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु गण चुनरी यात्रा और ढोल बाजे के साथ पदयात्रा और विभिन्न साधनों से मां नर्मदा के दर्शन करने नरसिंहपुर सहित विभिन्न स्थलों पर पहुंचे ! आस्था प्रकट करते हुए पूजा पाठ जगह-जगह श्रद्धालुओं के लिए भंडारा आयोजित किया गया !
नर्मदा नदी के उद्गम स्थल अमरकंटक से लेकर विभिन्न घाट नरसिंहपुर के बरमान घाट में लाखों श्रद्धालुओं ने आस्था प्रकट करते हुए मां नर्मदा का प्रकट उत्सव हर्षोल्लास पूर्वक मनाया और नर्मदा नदी में डुबकी लगाई ! इस अवसर पर बेतहास भीड़ की वजह से वाहनों का जगह-जगह जाम लग रहा !
पुलिस प्रशासन जिला प्रशासन स्थानीय प्रशासन नागरिक ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि से लेकर संसद तक के जनप्रतिनिधि विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोगों ने भरपूर सहयोग किया और नर्मदा का प्रकट उत्सव मनाया इस बात के प्रत्यक्षदर्शी पत्रकार गण रहे