लोकायुक्त जबलपुर की टीम की बड़ी कार्रवाई — 59 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया आदिम जाति सेवा सहकारी समिति का प्रभारी
छिंदवाड़ा // भ्रष्टाचार के खिलाफ पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त योगेश देशमुख के सख्त निर्देशों के बाद प्रदेशभर में लोकायुक्त संगठन की कार्रवाई तेज़ हो गई है। इसी क्रम में लोकायुक्त जबलपुर इकाई ने आज छिंदवाड़ा ज़िले में एक बड़ी ट्रैप कार्रवाई करते हुए एक प्रभारी समिति प्रबंधक को ₹59,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
रिश्वत की मांग वेयरहाउस को ब्लैकलिस्ट से बचाने के लिए आवेदक हरीश राय पिता रमेश राय (उम्र 26 वर्ष), निवासी ग्राम झिरपा, जिला छिंदवाड़ा ने लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके झिरपा स्थित ‘श्री हरि वेयरहाउस’ में भंडारण कार्य सुचारू रूप से चलाने और उसे ब्लैकलिस्ट में न डालने के एवज में समिति प्रबंधक मुनीम प्रसाद पटेल द्वारा ₹59,000 की रिश्वत मांगी जा रही है।
लोकायुक्त जबलपुर टीम ने शिकायत का सत्यापन किया, जो सही पाया गया। इसके बाद आज दिनांक 14 अक्टूबर 2025 को ट्रैप की योजना बनाई गई।
तामिया बैंक परिसर में हुई रंगे हाथ गिरफ्तारी :
पूर्व निर्धारित योजना के अनुसार, लोकायुक्त टीम ने जिला सहकारी बैंक तामिया शाखा में निगरानी बिछाई। जैसे ही आरोपी मुनीम प्रसाद पटेल (उम्र 55 वर्ष), पद – प्रभारी समिति प्रबंधक, आदिम जाति एवं सेवा सहकारिता समिति मर्यादित, झिरपा, तहसील तामिया ने आवेदक से रिश्वत की रकम ली, टीम ने मौके पर ही उसे रंगे हाथ पकड़ लिया।
गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के पास से ₹59,000 की ट्रैप राशि बरामद की गई, जिसकी फिनॉल्फथेलीन टेस्ट से पुष्टि भी हुई !आरोपी पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराएँ लगाई गईं
लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधन 2018) की धारा 7, 13(1)(B), 13(2) के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
ट्रैप दल की सराहनीय भूमिका :
इस सफल कार्रवाई में निरीक्षक उमा कुशवाहा (दल प्रभारी), निरीक्षक रेखा प्रजापति, निरीक्षक जितेंद्र यादव एवं लोकायुक्त जबलपुर की पूरी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
लोकायुक्त सूत्रों के अनुसार, आरोपी से पूछताछ जारी है और उसके विरुद्ध आगे की जांच की जा रही है। “भ्रष्टाचार के मामलों में लोकायुक्त संगठन अब और अधिक सख्ती बरत रहा है। आम नागरिकों से अपील की गई है कि किसी भी अधिकारी-कर्मचारी द्वारा रिश्वत की मांग होने पर तत्काल लोकायुक्त हेल्पलाइन पर शिकायत करें।”
प्रदेश में पिछले कुछ महीनों में लोकायुक्त संगठन ने लगातार कई रिश्वतखोरी के मामलों में सरकारी कर्मचारियों को रंगे हाथों पकड़ा है। हाल ही में डीजी लोकायुक्त योगेश देशमुख ने सभी इकाइयों को निर्देश दिए थे कि “जन शिकायतों पर त्वरित और प्रभावी कार्रवाई” सुनिश्चित की जाए।
छिंदवाड़ा जिले में यह लोकायुक्त की लगातार तीसरी बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।