कोल्ड्रिफ कफ सिरप से 23 मौतें — कंपनी मालिक रंगनाथन गिरफ्तार, बोला “ मुझे जुर्म नहीं पता ”
छिंदवाड़ा (परासिया) :- ज़हरीला कफ सिरप बनाकर 23 लोगों की जान लेने के मामले में श्रीसन फार्मा कंपनी के डायरेक्टर गोविंदम रंगनाथन को तमिलनाडु से गिरफ्तार कर एसआईटी टीम ने शुक्रवार को परासिया कोर्ट में पेश किया। इस दौरान अदालत परिसर में भारी भीड़ जुट गई और लोगों ने आरोपी को देखकर “फांसी दो” के नारे लगाए।
जानकारी के अनुसार, गोविंदम रंगनाथन (75) को पुलिस रिमांड पर 10 दिन के लिए सौंपा गया है। पुलिस अब उससे पूछताछ कर यह जानने की कोशिश करेगी कि जहरीला सिरप कब से और कैसे तैयार किया जा रहा था, तथा इसे किन-किन स्थानों पर सप्लाई किया गया।
🔹 आरोपी बोला — “मुझे जुर्म नहीं पता”
कोर्ट में पेशी के दौरान आरोपी रंगनाथन ने कहा कि उसे इस बात की जानकारी नहीं थी कि उसकी कंपनी से बना कफ सिरप लोगों की मौत का कारण बना।
हालांकि पुलिस का कहना है कि कंपनी की गंभीर लापरवाही और मिलावट के चलते ये मौतें हुईं।
🔹 जांच में कई खुलासों की संभावना
एसआईटी ने बताया कि श्रीसन फार्मा से जुड़े तकनीकी अधिकारी, स्टाफ और स्थानीय डिस्ट्रीब्यूटरों की भूमिका की जांच की जा रही है।
अब तक 10 से ज़्यादा कर्मचारी फरार बताए जा रहे हैं । आईपीसी की कई धाराओं में केस दर्ज कर जांच आगे बढ़ाई जा रही है।
पुलिस को उम्मीद है कि रिमांड के दौरान आरोपी से यह पता चल सकेगा कि ज़हरीले सिरप का उत्पादन कहाँ और कितने समय से चल रहा था।
🔹 पीड़ित परिवारों में आक्रोश
घटना के बाद मृतकों के परिजनों में गहरा आक्रोश है।
लोगों ने आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग की है।
भीड़ ने कोर्ट परिसर में नारेबाजी करते हुए कहा कि “ऐसे लोगों को मौत की सज़ा मिलनी चाहिए।”