54 वे राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता के लिए. क्रिकेट टीम रवाना ..

केवीएस की 54 वे राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता के लिए पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 छिंदवाड़ा से क्रिकेट अंडर-14 की टीम रवाना

गत दिवस केंद्रीय विद्यालय पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्र 1 छिंदवाड़ा में संभाग स्तरीय अंडर-14 क्रिकेट की प्रतियोगिता आयोजित की गई थी, जिसमें जबलपुर संभाग के विभिन्न विद्यालयों ने प्रतिभागिता की थी. उस प्रतियोगिता में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 रीवा की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर केन्द्रीय विद्यालय संगठन जबलपुर संभाग का प्रतिनिधित्व केंद्रीय विद्यालय संगठन के बेंगलुरु में आयोजित होने वाले 54 राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में करने का सौभाग्य प्राप्त किया.

विद्यालय के प्राचार्य हरिप्रसाद धारकर ने दोनों खेल प्रशिक्षकों सहित क्रिकेट अंडर 14 की टीम के सभी सदस्यों को खेल किट प्रदान कर नागपुर होते हुए बेंगलुरु के लिए रवाना किया .

इस अवसर पर बोलते हुए श्री धारकर ने अंडर 14 टीम के सदस्यों को अपने श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी और कहा की केंद्रीय विद्यालय संगठन संभवत: विश्व में एकमात्र विद्यालय श्रृंखला हैं जिस में बच्चों को सर्वांगीण विकास का अवसर प्राप्त होता है ! यदि कुछ बच्चे पढ़ाई में थोड़े कमजोर हैं लेकिन उनकी खेल कूद अथवा सांस्कृतिक गतिविधियों में अधिक रुचि है वे बच्चे उस क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपना भविष्य संवार सकते हैं केंद्रीय विद्यालय हर तरह की प्रतिभा को एक मंच प्रदान करते हैं अतः बच्चों को इन अवसरों का भरपूर लाभ लेना चाहिए !

क्रिकेट अंडर 14 की इस टीम के अभिराम पांडे, शुभ द्विवेदी, आरव शुक्ला, हार्दिक तिवारी, उत्कर्ष सिंह तिवारी, आदर्श पटेल, सार्थक पांडे, यश कुमार द्विवेदी, गौरव सिंह चौहान, अक्षत सिंह, हेमंत दुबे, आदित्य सिंह, सिद्धार्थ प्रजापति, अभय तिवारी एवं कार्तिक कुमार त्रिपाठी विगत 10 दिनों से पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय मलाजखंड एवं क्र 1 रीवा के खेल शिक्षक तेज लाल तिवारी एवं करण सिंह के मार्गदर्शन में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 छिंदवाड़ा में आयोजित कोचिंग कैम्प में गहन प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे !