गत दिवस पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1 छिंदवाड़ा की कक्षा 6 वीं से 9 वीं के लगभग 450 विद्यार्थियों ने 25 शिक्षकों के साथ नागपुर स्थित रमन साइंस सेंटर का भ्रमण किया। विद्यालय प्राचार्य हरि प्रसाद धारकर ने विद्यार्थियों के इस अनुभव को अविस्मरणीय बताया। इस शैक्षिक भ्रमण के माध्यम से विद्यार्थियों ने विज्ञान का अपने जीवन में व्यावहारिक महत्व समझा।
रमन साइंस सेंटर में विद्यार्थियों ने ब्रह्मांड में स्थित विभिन्न ग्रह, 3-डी शो, प्लैनेटेरियम इत्यादि देखे। विद्यार्थियों का आश्चर्यजनक प्रोजेक्ट्स से सामना हुआ जो विज्ञान पर आधारित थे। विद्यार्थियों में इस यात्रा को लेकर बहुत उत्साह था और जब उन्होंने विभिन्न ग्रहों पर वजन बताने वाली मशीन से अपना वजन नापा तो वह अत्यंत प्रसन्न हुए। विद्यार्थियों ने दिनभर रमन साइंस सेंटर के अलग-अलग क्षेत्र का भ्रमण कर ज्ञानवर्धन किया। इस शैक्षिक भ्रमण ने विद्यार्थियों की विज्ञान में रुचि उत्पन्न की। इस भ्रमण में विद्यालय की निकहत कुरैशी, एसके नाग, राहुल खडसे, श्रीमती योगिता, राजनंद वर्मा, श्रीमती काजल श्रीवास, श्रीमती दीपिका जाट, श्रीमती पूजा उपाध्याय, अरुण बाड़बुदे और श्रीमती शानिम उजमा ने शैक्षणिक भ्रमण में विद्यार्थियों का अनुरक्षण एवं मार्गदर्शन किया।