मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सरकार पर जबरदस्त हमला करते हुए कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार मूंग के किसानों के साथ खुला धोखा कर रही है। कमलनाथ ने कहा कि पहले किसानों को मूंग दाल की उपज पैदा करने के लिए प्रोत्साहित किया। अब सरकार खरीदने को तैयार नहीं है….
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किसानों को लेकर प्रदेश सरकार पर हमला बोला हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा- ‘मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार प्रदेश के मूंग के किसानों के साथ खुला धोखा कर रही है। पहले तो सरकार ने किसानों को मूंग दाल की उपज पैदा करने के लिए प्रोत्साहित किया। इससे किसानों ने बड़े पैमाने पर मूंग दाल उगायी।’
उन्होंने आगे कहा कि ‘अब देखने में आ रहा है कि सरकार मूंग दाल ख़रीदने को तैयार नहीं है। किसान भारी घाटे में खुले बाज़ार में फ़सल बेचने को मजबूर है।’ वहीं कमलनाथ ने मांग करते हुए कहा कि ‘किसानों का हित देखते हुए सरकार तुरंत न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मूंग की दाल खरीदने की घोषणा करे और तत्परता से मूंग दाल की खरीदी सुनिश्चित कराए।’
ज्ञात हो की इसके पूर्व भी प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाडा जिले में आदिवासीयों की भूमि गैर आदिवासीयों के नाम करने का मामला जोर शोर से उठाया था ! बाबजूद इसके प्रदेश सरकार ने इस मामले पर अभी तक कोई कार्यवाही नही की है !