महुए के फूलों से बने बिस्किट का प्रचार करेंगे नकुलनाथ..

छिन्दवाड़ा जिले के पूर्व सांसद माननीय नकुलनाथ एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती प्रियानाथ ने महुए के फूलों से निर्मित होने वाले बिस्किट का स्वाद चखा।लाजबाव स्वाद की सराहना करते हुए नकुलनाथ एवं प्रियानाथ ने स्व सहायता समूह की महिलाओं की भी जमकर तारीफ करते हुए कहा कि जीवन में पहली दफा ऐसे बिस्किट का स्वाद मिला है….

शिकारपुर कमलकुंज निवास पर अरण्यका स्व-सहायता समूह की महिलाएं पहुंची, उन्होंने अपने हाथों से निर्मित किए हुए महुए के फूलों के बिस्किट माननीय नकुलनाथ जी एवं श्रीमती प्रियानाथ जी को भेंट किए।

बिस्किट के बारे में सुनते ही श्री नाथ व श्रीमती नाथ ने तत्काल कुकीज खाए जिसके पश्चात माननीय नकुलनाथ  ने अरन्यका स्व. सहायता समूह की उपस्थित महिलाओं से कहा कि आज तक ऐसे बिस्किट नहीं खाए।

समूह की महिलाओं से भेंट कर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उनके द्वारा बनाए गए बिस्किट का हर जगह प्रचार व प्रसार व्यक्तिगत तौर पर करेंगे ताकि उनके उत्पाद की मांग बढ़े साथ लोगों तक महुए के फूलों से बनाए हुए स्वादिष्ट बिस्किट पहुंचें।