कमलनाथ व नकुलनाथ को युवाओं के भविष्य की चिंता ..

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी एवं जिले के पूर्व सांसद नकुलनाथ जी को छिन्दवाड़ा जिले के युवाओं के भविष्य की चिंता है। इसी दिशा में उन्हीं के प्रयासों से जिले के युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए देश की प्रमुख एयरलाइन्स कंपनी इंडिगो के साक्षात्कार स्थानीय राजीव कांग्रेस भवन में आयोजित किये गए। उक्त उदगार जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे ने उपस्थित युवाओं के समक्ष व्यक्त किए ..

छिंदवाड़ा एवं पांढुर्णा जिले से 350 से अधिक युवा साक्षात्कार में शामिल हुए। आयोजित साक्षात्कार में कंपनी प्रतिनिधियों द्वारा कस्टमर सर्विस ऑफिसर, रैंप ऑफिसर, सिक्योरिटी सर्विसेज आदि पदों के लिए साक्षात्कार लिए गए। साक्षात्कार के उपरांत द्वितीय चरण हेतु 45 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं। 28 फरवरी को चयनित अभ्यर्थियों के द्वितीय चरण के साक्षात्कार आयोजित होंगे।

यह रहे उपस्थित:- कार्यक्रम में शहर कांग्रेस अध्यक्ष पप्पू यादव, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती किरण चौधरी, शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष दीपा यादव, स्टारटेक से अनुराग हेराल्ड, शैलेन्द्र बनवारी, मोहित सूर्यवंशी, रेशमा खान, सोनी कंप्यूटर एजुकेशन की डायरेक्टर श्रीमती कीर्ति सोनी व मनोज सोनी आदि उपस्थित रहे।