आज़ादी के बाद से ही शांति और सद्भावनाओं की मिशाल कायम करने बाले छिंदवाडा जिले को किस की नजर लग गई है ? यहाँ आज हर किस्म के आपराध सुरसा की तरह मुहं फैला रहे है ? प्रगतिशील विचारधारा के लोगों का मानना है की बीते कुछ समय से जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की लचर कार्यप्रणाली के चलते यहाँ अपराध पनप रहे है ! अपराधियों पर सख्ती से कार्यवाही न होने की वजह से अपराधियों के हौंसले इतने बुलंद हो गए है की संगठित अपराधों को बड़ी आसानी से वे अंजाम तक पहुंचा रहे है , विचारणीय है की जिले के बुद्विजीवीयों और जनप्रतिनिधियों का यह कर्तव्य है की जिले की आम आवाम को सुरक्षा देने के लिए समग्र प्रयास किया जाना समय की मांग है ,वर्ना वो दिन दूर नही जब जनता खुद से न्याय करने के लिए क़ानून को अपने हाथों में लेने से गुरेज नही करेगी , प्रशासनिक अधिकारीयों के लिए यह शुभ संकेत नही होगा ..
मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है एक खेत में अफीम के पौधों को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है । मामला जिले के चौरई थाना क्षेत्र के ग्राम चन्हिया खुर्द का है ।
जानकारों के मुताबिक ग्राम चन्हिया खुर्द निवासी केवल वर्मा ने अपने खेत में अफीम के पौधों की खेती हो रही है , इसकी सूचना पुलिस को मुक्बिर के माध्यम से दी गई ! पुलिस को पहले तो विश्वास नही हुआ , फिर सूचना की पुष्टि के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में चौरई थाना प्रभारी द्वारा 3 टीमें बनाकर मौके पर छापामार कार्यवाही की गई जो केवल वर्मा के खेत के कुएं के पास अफीम के पौधे लगे हुए पाये गए.
पुलिस ने दलबल के साथ पहुँच कर आरोपी केवल वर्मा के खेत में अफीम के 18 किलो 394 ग्राम गीले पौधे जब्त किया ! मादक पदार्थ अफीम के वयस्क पौधे जिनमे फूल (डोडा) बन गए थे , जिनकी मार्केट कीमत 180000 रुपए बताई जा रही है । पुलिस ने आरोपी केवल वर्मा के विरुद्ध 178/25 धारा 8,18(c),25 एनडीपीसी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया है ।