नगर निगम के स्वच्छता एंबेसडर के खिलाफ दुष्कर्म का मामला

छिंदवाडा जिले में भी महानगरों की तर्ज परअपराध जन्म देने लगा है ! इस जिले की शांति को यहाँ की पुलसिया व्यवस्था के निकम्मेपन और  आधुनिकता की बयार ने नष्ट-भ्रष्ट कर दिया है ! छिंदवाड़ा देहात पुलिस ने नगर निगम के स्वच्छता एंबेसडर और जिम ट्रेनर उत्सव बैरागी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है ! इस मामले में पुलिस को कढाई से पूछताछ करनी होगी , क्योंकि हनी ट्रेप के मामले भी सुनाई पढ़ रहे है ! लोग अपनी बदनामी के खातिर पुलिस तक नही पहुंचा पा रहे है ..

देहात थाना प्रभारी जी.एस. राजपूत नव बताया कि परासिया रोड स्थित यूटू फिटनेस जिम में ट्रेनर के रूप में कार्यरत उत्सव बैरागी की मुलाकात वहां आने वाली एक युवती से हुई। जान-पहचान बढ़ने के बाद उत्सव ने शादी का झांसा देकर चार साल तक युवती का शोषण किया।

जब पीड़िता ने विवाह की बात की तो उसने इनकार कर दिया। इसके बाद सोमवार देर शाम युवती ने देहात थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने उत्सव बैरागी के खिलाफ 69 बीएनएस की धारा 351 (3) (2) (5) और एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

जानकारों के मुताबिक आरोपी उत्सव बैरागी पहले यूटू फिटनेस जिम में ट्रेनर था। इस जिम में पहले भी युवतियों के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं सामने आई थीं, लेकिन बदनामी के डर से शिकायतें पुलिस तक नहीं पहुंच पाई थीं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।