एक महीने के लिए मटन मार्केट बंद ..

राज टॉकीज क्षेत्र में तीस दिन तक मटन-चिकन-अंडे की दुकानें बंद , शहर के 12 वार्ड बर्डफ्लू संक्रमण को लेकर एलर्ट पर

  1. छिंदवाड़ा शहर में बर्ड फ्लू की आशंका के चलते प्रशासन ने कई सख्त कदम उठाए हैं। राज टॉकीज क्षेत्र में मटन-चिकन मार्केट को सील कर दिया गया है और इस एरिया में 30 दिन तक चिकन-मटन और अंडों की बिक्री को बंद कर दिया गया है। मंगलवार सुबह बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी यहां पहुंचे और एरिया सील किया। साथ ही छिंदवाड़ा शहर के वार्ड नंबर 31 , 30, 28, 29, 41, 6, 8, 7, 26 , 27 , 43 जो संक्रमित क्षेत्र वार्ड no 30, मटन मार्केट एरिया से 1 किलोमीटर के दायरे में है, को संक्रमित क्षेत्र घोषित किया गया है । इन क्षेत्रों की समस्त मटन / चिकन / अंडे की दुकानों को आगामी 30 दिवस के लिए बंद रखा जाएगा। मटन मार्केट वाले वार्ड के 10 किलोमीटर के दायरे में आने वाले वार्डों को सर्विलांस पर रखा है , जिनमें स्थित पोल्ट्री फार्म , दुकानों की सतत निगरानी की जाएगी।