नेशनल हाईवे क्रमांक सात में सिहोरा के पास हुआ हादसा , प्रयागराज में कुंभ स्नान करने गए थे ट्रैवलर सवार ,आंध्र प्रदेश से गए थे प्रयागराज
जानकारी के अनुसार ट्रक एमपी 20 जेड एल 9105 जबलपुर से पुट्टी लेकर कटनी की ओर जा रहा था। सुबह लगभग 8:45 बजे सिहोरा के ग्राम मोहला बरगी के पास ट्रक का टायर अचानक फटा। और वह एक कार को टक्कर मारते हुए रॉन्ग साइड पहुंच गया। जहां प्रयागराज से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी ट्रैवलर एपी 29 डब्ल्यू 1525 को सामने से जोरदार टक्कर मार दी जिससे ट्रैवलर सवार सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई