छिंदवाडा जिले में स्वस्थ महकमा खुद बीमार है ! इसकी बीमारी के इलाज के लिए जिले के जनप्रतिनिधियों से लेकर आमजन और प्रगतिशील विचारधारा के लोग अनेकों बार जिला कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह से गुहार लगा चुके है , बाबजूद इसके यहाँ की व्यवस्था में कोई सुधर होता दिखाई नही पड रहा है ! शहर में कुकुरमुत्ते की तरह पनप रही डिस्पेंसरी ,अस्पतालों में आम गरीब जनता लूटी जा रही है और जिम्मेदार वरिष्ठ अधिकारीयों के कानों में जूँ तक नही रेंग रही है ! गरीब ,बीमार और लाचार मरीजों और उनके परिजनों की चीख पुकार , क्रंदन जिले के वरिष्ठ अधिकारीयों में मानवीयता को भी जगा पाने में असमर्थ दिखाई दें रही है ! लोगों का मामना है की यह विकट परिस्थिति को जन्म देने बाली हो सकती है जब जनता स्वयं फैंसला करने लगे ..?
अस्पतालों में पदस्थ चिकित्सकों के हौसले इतने बुलंद हो गए है की अब वे मरीजों के परिजनों से मारपीट पर उतारू हो रहे है और डॉक्टर प्रोटेक्शन एक्ट की छत्र-छाया में सीधे गुंडई कर रहे है, ऐसा ही कुछ जुन्नारदेव में गुरुवार देर रात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक डॉक्टर के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिनमें से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जानकारों के मुताबिक रात करीब 1 बजे दीपक सिकरवार की पत्नी की तबीयत बिगड़ने पर परिजन उन्हें लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां डॉक्टर नहीं मिलने पर परिजन भड़क गए और नर्स के साथ करने बदतमीजी करने लगे। कुछ देर बाद अन्दर से डॉक्टर निकला और परिजनों पर टूट पड़ा , फिर दोनों तरफ से लात जूते घूंसे चलते रहे ,मामला पुलिस तक पहुँच गया ! सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मौके पर मौजूद स्टाफ की तरफ से रिपोर्ट दर्ज कराइ गई की परिवार के सदस्यों ने उनके साथ भी अभद्रता और मारपीट की।
डॉक्टर की शिकायत पर पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, जिनमें से दीपक, धीरज और अनिकेत सिकरवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।
चर्चा में वीडियो : घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह से डॉक्टर और मरीज के परिजन आपस में मारपीट कर रहे हैं। मारपीट करने के दौरान गाली गलौज भी कर रहे हैं। वीडियों में साफ़ दिखाई पड रहा है की डाक्टर दूध का धुला नही है उसने पहले मरीज के परिजनों पर जो बदजुबानी कर रहे थे उन पर हमला किया !