छिंदवाड़ा वासियों का सौभाग्य है कि छिंदवाड़ा के इतिहास में पहली बार एतिहासिक कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है। छिंदवाड़ा वासियों को अपनी अनुपम सौगात देने के लिए प्रखर, चिंतक, विचारक, दुनिया में सबसे ज्यादा सुनी जाने वाली अनुभवी, मूल्यवान, विमूर्ति, विश्व की अग्रणी प्रेरक आध्यात्मिक वक्ता राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी शिवानी बहन आ रही है ….
जिनका दिव्य उद्बोधन 4 फरवरी 2025 प्रातः 7:00 बजे से 9:00 बजे तक छिंदवाड़ा के पोला ग्राउंड दशहरा मैदान में होना सुनिश्चित किया गया है। सब जोन इंचार्ज बीके भावना दीदी और छिंदवाड़ा सेवा केंद्र प्रभारी बीके गणेशी दीदी ने बताया गया है कि छिंदवाड़ा के पड़ोसी जिलों से हजारों समाजसेवी चिकित्सक ,शिक्षाविदों एवं धर्म प्रेमी शामिल होंगे। जिसमें मध्य प्रदेश_ छत्तीसगढ़ की जोनल समन्वयक बीके हेमलता बहन जी क्षेत्रीय निर्देशिका बीके आशा बहन जी एवं माउंट आबू पर्वत राजस्थान से राजयोगिनी बीके अदिति दीदी जैसे तपओनिष्ठ हस्तियां शामिल होंगी।
छिंदवाड़ा वासियों के लिए अध्यात्म जगत के शिखर पर विराजमान और असीमित ज्ञान एवं ध्यान शिविर की अनुभवी ब्रह्माकुमारी अदिति दीदी के सानिध्य में 5 फरवरी से 10 फरवरी 2025 तक ध्यान शिविर का भी आयोजन ब्रह्मा कुमारीज परिसर गांधीगंज छिंदवाड़ा में प्रातः 8 से 9 बजे तथा संध्या 6 से 7:00 बजे रखा गया है। वाहन पार्किंग के लिए टू व्हीलर हेतु पटेल कॉलोनी मंगल भवन एवं फोर व्हीलर के लिए श्रीनाथ हायर सेकेंडरी स्कूल बडबन में किया गया है।