शिक्षा के क्षेत्र में अलख जगाते हुए अपनी अलग पहचान बनाते हुए एडिफाई स्कूल छिंदवाड़ा ने पलकों और अभिभावकों का जबरदस्त विश्वास हासिल किया है ! यहाँ शिक्षा ही नहीं बल्कि बच्चों के समग्र विकास को महत्त्व दिया जाता है ! इसी का परिणाम गत दिवस स्कूल में हुए वार्षिकोत्सव के आयोजन में देखने को मिला , जहाँ बच्चों के साथ-साथ अध्यापकों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर उपस्थीत गणमान्य नागरिकों को अनवरत तालियाँ बजने के लिए मजबूर कर दिया ….
जिले के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान एडिफाई स्कूल छिंदवाड़ा में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। स्कूल प्रबंधन द्वारा वार्षिकोत्सव की थीम “अस्तित्व” रखी गई थी।वार्षिकोत्सव का शुभारंभ माँ सरस्वती पूजन एवम वंदना के साथ हुआ जिसके बाद स्कूली विद्यार्थियों द्वारा समाज को सकारात्मक संदेश देने वाले और वीर महापुरुषों व वीरांगनाओं की गाथाओं से ओतप्रोत एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी गई।
इस दौरान वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में मौजूद कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने उपस्थित विधार्थियों व पालकों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय मे हमें शिक्षा को लेकर बच्चों पर बोझ नही डालना चाहिए , बल्कि बच्चों का जिस क्षेत्र में फोकस हो उसे महसूस कर उसे उस क्षेत्र में दक्ष बनाने का प्रयास होना चाहिए ! इसके साथ ही बच्चों का भी ध्येय निश्चित होना बहुत जरूरी है ,तब ही वे अपनी मंजिल प्राप्त कर सकते हैं।
वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के दौरान विशेष रूप से श्रीमती शालिनी विवेक साहू,जिला शिक्षा अधिकारी जी एस बघेल,जिले के कई गणमान्य नागरिक,पालकगण,प्रेस क्लब के सदस्य सहित स्कूल स्टाफ मौजूद था।एडिफाई स्कूल के डायरेक्टर डॉ सुमित साहू ने वार्षिकोत्सव में पधारे हजारों की संख्या में गणमान्य नागरिकों का अभिनंदन करने के साथ ही कार्यक्रम के अंत मे सभी का आभार जताया।