स्वस्थ स्पर्धाएं सृजनात्मक क्षमता विकास का जरिया होती हैं : कुलगुरू प्रो. त्रिपाठी

 राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय छिंदवाड़ा के विश्वविद्यालय स्तरीय त्रिदिवसीय युवा उत्सव समारोह का भव्य समापन समारोह नवागत कुलगुरू प्रो. इन्द्र प्रसाद त्रिपाठी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ। कुलगुरू ने विजेता प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा का उद्देश्य छात्रों को संस्कारवान, ऊर्जावान और चरित्रवान बनाना है। स्वस्थ स्पर्धाएं छात्रों में सृजनात्मकता, कलात्मकता और सकारात्मकता के समन्वय से प्रभावी व्यक्तित्व का निर्माण करती है। ऐसे छात्र सामाजिक सरोकारों में आने वाली चुनौतियों पर विजय पाने में महती भूमिका निभाते हैं..
कुलसचिव डॉ. युवराज पाटिल ने कहा कि युवा उत्सव की विधाएं छात्रों के लिए अभिप्रेरणा का सबब बनती हैं, जो राष्ट्रव्यापी बदलाव का कारक बनती हैं। छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. जे. के. वाहने ने अपने उद्बोधन में कहा कि युवा उत्सव छात्रों को राष्ट्र के ज्वलंत मुद्दों पर संजीदगी से अपनी परिपक्व अभिव्यक्ति प्रस्तुत करने का मंच प्रदान करते हैं। परीक्षा नियंत्रक डॉ. धनाराम उइके ने कहा कि युवा उत्सव छात्रों को परिष्कृत करके लोकगौरव का निर्वहन करने वाले नागरिक गढ़ते हैं, जो आज की शिक्षा की महती आवश्यकता है। विभिन्न विधाओं के निर्णायकों में नेमीचन्द्र व्योम ने अपने समीक्षात्मक उद्बोधन में जहां भाषा के साथ पूरी शिद्दत बरतने, ओमप्रकाश शर्मा ने अपनी अभिरुचि पर ताउम्र काम करनेऔर अशोक जैन ने अपने जूनून से रचनात्मक संभावनाओं में वृध्दि करने पर जोर दिया, वहीं ओमप्रकाश नयन ने अभिव्यक्ति के अनुशासन से जीवन संवारने, अब्दुल हक खान ने एक लक्ष्य पर समूची ऊर्जा को खर्च करने और धीरेंद्र दुबे ने अपने लहजे को सतत अभ्यास से सिद्धहस्त होने तक तराशने पर जोर दिया।
समारोह में सभी विजेताओं को गोल्ड, सिल्वर और कांस्य मेडल कुलगुरू और विशिष्ट अतिथियों के हस्ते वितरित किए गए। समारोह को अपनी उपस्थिति से गरिमामय बनाने वालों में अभाविप संगठन मंत्री सत्यम मानिकपुरी, पी. जी. कॉलेज जनभागीदारी अध्यक्ष भरत घई, कार्य परिषद सदस्य तरुण किंदरा, हरीश तिवारी, श्रीमती ज्योति सिंह राजपूत, श्रीमती पीतांबरी गोनेकर, संदीप उइके, सतेंद्र पटवा, गरिमा दामोदर, तरुण कुमार सोनी, मोहित डहेरिया, अनुष्का गुप्ता, राजकुमार गोनेकर, सौरभ तिवारी, पवन नाग व आशीष कादरे प्रमुख थे। समारोह में कुलसचिव डॉ. युवराज पाटिल की ओर से समारोह को सम्पन्न कराने में सभी के अमूल्य सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया गया।।