छिंदवाड़ा-नरसिंहपुर हाईवे पर ग्राराम जा खोह ढाबे के पास एक बाइक सवार ने स्कूल जा रहे एक बच्चे को टक्कर मार दी, जिससे बच्चा बुरी तरह से घायल हो गया। घायल बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है..
छिंदवाड़ा-नरसिंहपुर हाईवे पर राजा खोह ढाबे के पास एक बाइक सवार ने एक बच्चे को टक्कर मार दी, जिससे बच्चा बुरी तरह से घायल हो गया। घायल बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं हादसे के बाद नाराज ग्रामीणों ने यहां पर 2 घंटे तक सड़क जाम कर दिया।
गौरतलब है की जिस स्थान पर यह दुर्धटना हुई है यहाँ आए दिन लोगों की जान सड़क दुर्घटना में जा रही है , यातायात विभाग द्बारा इस स्थान को व्लेक स्पाट चिन्हित किए हुए सालों गुजर गए, बाबजूद इसके यहाँ सुधर के कोई भी कदम नही उठे गाए है ! आश्चर्य तो यह होता है की आए दिन हो रहे हादसों में महिलाओं , माता पिता , भाई बहनों का प्रलाप बहरे हो चूके प्रशासनिक अधिकारीयों को सुनाई नहीं पड रहे है , राज नेताओं को भी इस बात की खबर है फिर भी कोई हल निकल पाना आश्चर्य चकित कर रहा है ..?
इसे में आज जनता सड़कों पर निकल कर आ गई है , जो लोकतंतर के लिए घटक है आक्रोश में यहाँ कुछ भी हो सकता था ,शुक्र है जनता ने क़ानून अपने हांथो नही लिया …!
ज्ञात हो की यंहा हो रहे हादसों के चलते ग्रामीणो की मांग थी कि यहां सड़क हादसे आए दिन हो रहे हैं, जिन्हें रोकने के लिए स्टॉपर लगाया जाए। वहीं तेज रफ्तार वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। घटना दोपहर की बताई जा रही है। राजा खोह के पास एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने यहां स्कूल जा रहे बच्चे को टक्कर मार दी और बाइक चालक फरार हो गया। हादसे के बाद तत्काल ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया। सूचना के बाद सिंगोडी चौकी प्रभारी ने मोर्चा संभाला और ग्रामीणों को समझाइश दी, तब तकरीबन 2 घंटे बाद ग्रामीण माने, और उन्होंने चक्का जाम हटाया।
रोजाना हो रहे हैं हादसे ..
ग्रामीणों का कहना था कि यहां पर आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। कुछ लोगों की यहां मौत भी हो चुकी है। बावजूद इसके यहां पर स्टॉपर नहीं लगाए जा रहे हैं। सड़क हादसे के कारण जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई नहीं हो पा रही है, ऐसा ग्रामीणों का कहना पद रहा है !