छिन्दवाडा जिले में बिगडती पुलिस व्यवस्था की पोल खोल अभियान मिडिया में जारी है अब इसका असर दिखाई पड़ने लगता है ! लगातार पुलिस की भद पीटने से स्थानीय पुलिस सक्रिय नजर आ रहा है ! इसी के चलते आज कोतवाली पुलिस ने एक बड़े वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए साथ बाइक चोरों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि यह बाइक चोर आदतन अपराधी नहीं बल्कि पढ़ने वाले छात्र थे जो अपना शौक पूरा करने के लिए बाजार या भीड़ वाले क्षेत्रों पर खड़ी बाइक को निशाना बनाते। कोतवाली पुलिस ने इन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है….
ज्ञात हो कि लालसिंह नामक व्यक्ति ने अपनी मोटरसाइकिल चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज खंगाले। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने निहाल कोलारे को हिरासत में लिया। निहाल ने पूछताछ में बताया कि उसने अपने साथी प्रहलाद कहार के साथ मिलकर मोटरसाइकिल चोरी की और उसे गुरुदेव धुर्वे को 7000 रुपये में बेच दिया। पुलिस ने गुरुदेव धुर्वे को भी हिरासत में लिया और उससे पूछताछ की।
गुरुदेव ने बताया कि वह राजा उइके और अक्षय मोहने के साथ मिलकर अलग-अलग जगहों से कुल 10 मोटरसाइकिल चोरी कर चुका है। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से चोरी की गई 10 मोटरसाइकिल कीमती 7 लाख रुपये की बाइक बरामद की है। चोरी करने वाले अधिकांश छात्र हैं, जोअपने शौक पूरे करने के लिए बाइक चुराने लगे।