कांग्रेस हाई कमान की मंशानुसार मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी संगठन को मजबूत करने में जुटे प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी का सीधे तौर पर निर्देश है कि जो काम करेगा, उसी को पार्टी में जगह मिलेगी काम नहीं करने वालों को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। पटवारी सभी प्रकोष्ठों से अब काम का हिसाब मांगना शुरू कर दिया है।कल मध्य प्रदेश कांग्रेस सेवादल की पीसीसी भोपाल में समीक्षा बैठक होने जा रही है। आज पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने दिल्ली में कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल से मुलाकात कर आगामी संगठनात्मक रणनीति के संदर्भ में चर्चा की ….
जानकारों के मुताबिक पटवारी प्रदेश में संगठन को लेकर चल रही गतिविधियों की जनकारी लेकर दिल्ली पहुंचे हैं। इस बैठक के लिए सभी प्रदेश पदाधिकारियों के साथ ही जिला अध्यक्ष एवं ब्लॉक अध्यक्षों से उनके पिछले छह महीनों के कामकाज का हिसाब मांगा है। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के अलावा प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी सीपी मित्तल, प्रदेश सेवादल के प्रभारी पीएन मिश्रा, सह प्रभारी सीपी गौतम भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
बैठक में सेवादल के सभी प्रदेश पदाधिकारी, जिला और ब्लॉक के अध्यक्षों को बुलाया गया है। बैठक में पिछले छह महीने के कामकाज की समीक्षा की जाएगी। इसके अलावा अगले एक साल के लिए विभिन्न कार्यक्रमों, कार्यशालाओं और आंदोलन की रूपरेखा तय की जाएगी।
बैठक के बाद सेवादल की प्रदेश कार्यकारिणी के साथ ही जिला और ब्लॉक में बड़ा फेरबदल होने की संभावना है। पिछले छह महीने में कामकाज के समीक्षा के जरिए हर पदाधिकारी के काम की समीक्षा होगी। जो पदाधिकारी काम नहीं कर रहे हैं, उनकी छुट्टी की जाएगी। इस संबंध में बैठक के कुछ दिनों के भीतर ही एक रिपोर्ट तैयार होगी, जिसमें हर पदाधिकारी के कामकाज को लेकर बताया जाएगा। इसके आधार पर जल्द ही फेरबदल हो सकता है।