गैस से चल रही स्कूल बैन जब्त , बच्चों की जान के साथ खिलवाड़ ..

मुनाफा कमाने की खातिर नियमों को ताक पर रखकर जिले की सड़कों पर अवैधानिक ढंग से वाहन चल रहे हैं। परिवहन विभाग के अमले ने  47 वाहनों की जांच की जिसमें से 1 स्कूली वेन में अवैधानिक ढंग से गैस किट लगाई गई थी, दो यात्री बसें अनफिट होने के बाद भी सड़कों पर दौड़ रही थीं वहीँ अन्य तीन वाहन भी अवैधानिक ढंग से सड़कों पर सरपट भाग रहे थे । अमले ने ऐसे 6 वाहन भी जब्त कर 3 लापरवाह वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की है।

अतिरिक्त परिवहन अधिकारी मनोज तेहनगुरिया ने बताया कि बिशेष अभियान के तहत छिंदवाडा शहर व रिंग रोड़ पर वाहनों की सघन जांच के दौरान दो यात्री बस क्रमांक एमपी 28 पी-0213, एमपी-25 पी-0227 अनफिट पाई गई। स्कूल वेन क्रमांक एमएच-40 बीजे-0090 में अवैधानिक ढंग से गैस किट लगी मिली , जो की गंभीर चिंता की बात है ! चंद पैसों की खातिर नोनिहालों की जिन्दगी के साथ खिलवाड़ ठीक नहीं है ! इसके अलावा एमपी-28 टीए-1421, एमपी-21

टीए-0492, एमपी-28 टीए- 0618, एमपी-28 जेडडी-3797 और एमपी-19 टी-3291 भी अवैधानिक ढंग से सड़क पर चलते पाई गई थी। इन सभी 6 वाहनों को जब्त किया गया है। बसों का परमिट निरस्त किया गया है। 3 लापरवाह वाहन चालकों से 44500 रुपए का चालान वसूला गया है। यह अभियान लगातार जारी रहेगा ..