नकली खाद बीज माफिया गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार ..

यह समय किसान भाइयों के लिए बड़ा महत्वपूर्ण होता है किसान भाई अपनी गाढ़ी कमाई या फिर उधार लेकर खाद बीज लेकर खेती किसानी में लगा हुआ है ! इस वक्त का फायदा नकली खाद बीज माफिया सक्रिय होकर किसान भाइयों को लूटने में जुटा हुआ है ! इस बात की खबर पर पुलिस ने नकली खाद एवं कीटनाशक सहित नामचीन कंपनियों की नकली बोरियां बनाकर बेचने वाले गिरोह के तीन और सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तीनों को अलग-अलग जिलों से पकड़ा गया है। सात आरोपियों की गिरफ्तारी पहले हो चुकी थी.. 

जबलपुर जिले की वारासिवनी पुलिस ने नकली खाद मामले में जबलपुर, कटनी तथा पीथमपुर से तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।

एसडीओपी वारासिवनी अभिषेक चौधरी के अनुसार 11 व 12 जुलाई को कृषि विभाग के अधिकारी एवं पुलिस के संयुक्त दल ने दबिश देकर नकली खाद एवं कीटनाशक सहित नामचीन कंपनियों की लगभग 3000 प्रिंटेड बोरियां बरामद की थीं। पुलिस ने दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज करने हुए सात व्यक्तियों को गिरफ्तार किया था। आरोपियों से पूछताछ के दौरान प्रदेश स्तरीय रैकेट सामने आया है। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने जबलपुर से मनीष खत्री, धार जिले से रामचंद्र चौहान तथा कटनी जिले से एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। प्रकरण की जांच जारी है और प्रदेश के अन्य जिलों में फैले इस नेटवर्क के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं।