छिन्दवाड़ा जिला कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष सुरेश कपाले ने बताया कि आज कांग्रेस सेवादल के द्वारा शहीद स्मारक पर माह के अंतिम रविवार को परंपरा अनुसार देश की स्वतंत्रता पर अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों को याद करने के उद्देश्य से मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त प्राचार्य श्रीमती तुलसा प्रसाद एवं कांग्रेस सेवादल के वरिष्ठ बसोड़ीलाल परतेती द्वारा झंडावंदन किया ।
सुरेश कपाले ने आगे बताया कि झंडावंदन की परंपरा लगभग 100 साल पुरानी है और यह परंपरा देश के देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के द्वारा स्वतंत्रता के पूर्व प्रारंभ की गयी थी । उसी परंपरा का निर्वाह आज कांग्रेस सेवादल के द्वारा किया जा रहा है।
इस अवसर पर कांग्रेस सेवादल के एवं महिला कांग्रेस सेवादल के एवं कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिग्रेड के सैकड़ों पदाधिकारी उपस्थित रहे जिसमें सर्व श्री राकेश मरकाम, शेषराव उइके, देशराज बारसकर, हेमंत राजपूत, मुन्ना धुर्वे, बलराम चौहान, राजेश धुर्वे, रमेश बेले, गजानंद खेरकर, डॉ. यास्मीन खान, सीमा शुक्ला, सिंधु यादव, माधवी धुर्वे, गजेन्द्र इंदौरकर, हेम बाबू सिंग, संजय विश्वकर्मा, राजेश धुर्वे, मुन्ना धुर्वे, कविता धुर्वे, पुष्पा उइके, अनीता बरकड़े, बबीता उइके, सुदाना धुर्वे, रविकांत खिलवाड़ी, सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।