कैलाश विजयवर्गीय और कमलनाथ के बीच मुलाकात ..

मध्यप्रदेश की राजनीति नित नई करवट बदल रही है ! आज राजनीति के दो विपरीत धडों के कद्दावर नेताओं के बीच मुलाक़ात ने प्रदेश में पड रही कडकडाती ठण्ड में राजनैतिक अलाब सिलगा दिया है ! दोनों नेताओं के बीच की मुलाक़ात के अलग-अलग मायने निकाले जा रहे है , अब यह देखने बाली बात होगी की आगामी समय में यह खिचड़ी किस किस की भूख शांत करेगी ….

मध्यप्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास तथा संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने आज राजधानी भोपाल में छिंदवाड़ा से विधायक एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से सौजन्य भेंट कर उन्हें शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर दोनों के बीच जनकल्याण से जुड़े विषयों पर भी संवाद हुआ। विजयवर्गीय ने कहा कि हम सब प्रदेश की प्रगति के लिए पूरे सामर्थ्य के साथ कार्य करेंगे। मध्यप्रदेश देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बने, यही हम सबका अंतिम लक्ष्य है।

प्रदेश के केबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि हम सब प्रदेश की प्रगति के लिए पूरे सामर्थ्य के साथ कार्य करेंगे। मध्यप्रदेश देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बने, यही हम सबका अंतिम लक्ष्य है।