इंडिगो में सवार अवैध शराब …

प्रदेश में जब से नई शराब नीति लागू हुई है , तब से ही अबैध शराब का कारोबार जमकर फलफूल रहा है ! प्रदेश के अन्य सरकारी महकमों की मानिंद आबकारी महकमा भी स्टाफ की कमी से दो-चार हो रहा है ! गनीमत है की शराब कारोबारियों के वाहनों में सवार हो शराब के अबैध कारोबार को अधिकारी कर्मचारी कितना रोक पाएंगे यह जगजाहिर है ….राकेश प्रजापति 

छिंदवाड़ा जिले के पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव उईके के मार्गदर्शन में  चौरई एसडीओपी पी. एस.बालरे के निर्देशन में चौरई थाना प्रभारी शशि विश्वकर्मा ने कल देर रात मुखबिर की पुख़्ता खबर मिलने पर थाना प्रभारी चौरई शशि विश्वकर्मा ने कलकोटी ग्राम के पास से बड़ी हिकमत से इंडिगो में सवार अवैध शराब जिसमे अंग्रेजी की इक्कीस पेटी मदिरा कीमत लगभग रू 97200 की जप्त की !

पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक —/23धारा 34(2) आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया

अबैध शराब तश्कर आरोपी अनवर कुरैशी एवं सीता कुरैशी निवासी इंद्रा कालोनी चौरई को गिरफ्तार किया ! परन्तु पुलिस ने यह नही बताया की आरोपीयों ने इतनी बड़ी मात्रा में शराब किस दूकान से खरीदी है ! उसके खिलाफ आबकारी महकमा या स्थानीय पुलिस कार्यवाही करेगी ? वैसे अब तक देखा गया है की शराब ठेकेदार के खिलाफ कभी कोई कार्यवाही नही होती है , सरकारी मुलाजिमो को चारा यहीं से मिलता है ! इसी चारे की बदौलत नौकरशाही, राजनेता और अबैध कारोबारी प्रदेश में पुष्पित पल्लवित हो रहे है ….खैर