पुरी की तर्ज पर छिंदवाड़ा में हर साल निकलने वाली भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा इस वर्ष भी शहर में उत्साह और उमंग के साथ निकाली जाएगी । मंगलवार 20 जून को रथ यात्रा छोटी बाजार से ही निकली जाएगी..
यात्रा के आयोजक संयोजक पंडित स्पंदन दुबे ने बताया कि मंगलवार 20 जून को सुबह 10:00 बजे चंदन गांव स्थित वर्धमान सिटी से विशेष वाहन में सवार होकर भगवान जगन्नाथ छोटी बाजार स्थित जगन्नाथ पूजा केंद्र पर पहुंचेंगे । वहां से दोपहर 1:30 बजे यह रथयात्रा शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए लक्ष्मी नारायण मंदिर पहुंचेंगी। मंदिर में कुछ देर विश्राम करने के बाद विशेष वाहन से भगवान जगन्नाथ वापस वर्धमान सिटी पहुंचेंगे। यहां विधि विधान से उन्हें जगन्नाथ आराधना स्थल पर भगवान को विराजित किया जाएगा।यात्रा के बाद विविध पूजा अर्चना के बाद रात 8:00 बजे भगवान की महाआरती होगी और उसके बाद महाप्रसाद वितरण होगा। इससे पहले 20 जून को ब्रह्म मुहूर्त में भगवान का महा स्नान कराया जाएगा। उसके बाद वैदिक मंत्रोच्चार और पुरी की परंपरागत वैदिक संस्कृति और नियमों के अनुसार संस्कार संपन्न कराए जाएंगे जो सुबह 10:00 बजे तक चलेंगे।ये सभी कार्यक्रम वर्धमान सिटी में सम्पन्न होंगे।
आयोजन परिवार से जुड़े विजय आनंद दुबे ने बताया कि जगन्नाथ महाप्रभु का प्रथम विग्रह 3 जून 1997 को लाया गया। दरअसल इसकी प्रेरणा उनकी माताजी गंगा देवी दुबे से परिवार को मिली थी। उनके आदेश पर जगन्नाथ पुरी जाकर वहां से विग्रह छिंदवाड़ा लाया गया और विधि विधान से घर में ही उनकी पूजा-अर्चना प्रारंभ की गई ।आज 25 वर्षों में पूजा का यह उत्सव अब वृहद रूप ले चुका है।