76वां गणतंत्र दिवस जिला मुख्यालय छिंदवाड़ा के पुलिस परेड ग्राउण्ड पर हर्षोल्लास और उमंग के साथ समारोहपूर्वक मनाया गया । कलेक्टर शीलेन्द्र सिंग ने स्थानीय पुलिस परेड ग्राउण्ड में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली । कलेक्टर शीलेन्द्र सिंग के ध्वजारोहण करते ही पुलिस परेड ग्राउण्ड जन-गण-मन अधिनायक , की गूंज से गुजांयमान हो उठा। इस अवसर पर कलेक्टर शीलेन्द्र सिंग ने नील गगन में हर्ष और खुशी के प्रतीक गुब्बारे छोड़े ….
समारोह में हर्ष फायर एवं आकर्षक मार्च पास्ट प्रस्तुत की गई । कलेक्टर शीलेन्द्र सिंग ने खुली जीप में पुलिस अधीक्षक अजय पांडे के साथ परेड का निरीक्षण किया । मुख्य अतिथि कलेक्टर शीलेन्द्र सिंग ने प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के गणतंत्र दिवस संदेश का वाचन किया।
सांस्कृतिक और अन्य कार्यक्रमों के लिये पुरस्कार वितरित–समारोह में प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सराहनीय प्रस्तुति दी । व्यायाम प्रदर्शन में स्कूल के छात्र-छात्राओं को पुरूस्कार प्रदान किये गये । कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण, जल संसाधन, महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य, उद्यानिकी, मत्स्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, नगरपालिक निगम, जनजातीय कार्य, कृषि, स्कूल शिक्षा, वन, उद्योग और पुलिस विभागों द्वारा प्रदेश सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं और विभागीय कार्यक्रमों की झांकियों का प्रदर्शन किया गया ! साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने पर अधिकारियों, कर्मचारियों और अन्य व्यक्तियों को पुरस्कृत किया गया।
कमलनाथ ने दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं ….
संविधान व लोकतंत्र के राष्ट्रीय महापर्व गणतंत्र दिवस की जिलेवासियों व नगरवासियों को मप्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ व पूर्व सांसद माननीय नकुलनाथ ने हार्दिक बधाई दी । नेताद्वय ने जिलेवासियों को लोकतंत्र के पर्व को देशभक्ति और हर्षोल्लास के साथ मनाने का संदेश दिया।
माननीय कमलनाथ ने छिन्दवाड़ा एवं पांढुर्ना जिलेवासियों के नाम प्रेषित शुभकामना संदेश में कहा कि हमारे भारतवर्ष की सभ्यता, संस्कृति और पोषक प्रत्येक क्षेत्र की भिन्न-भिन्न है, किन्तु हम सभी भारत माता के सपूत है। लोकतंत्र का महापर्व गणतंत्र दिवस हमें देश भक्ति व जनसेवा के लिए प्रेरित करता है। देश में अलग-अलग भाषाएं, बोली व सभ्यता होने के उपरांत भी हम सभी एक झंडे के नीचे खड़े होते हैं। सभी धर्म, जाति व वर्ग के लोग राष्ट्रीय पर्व की वजह से एक सूत्र में बंधे हुए हैं। उन्होंने कहा कि सभी राष्ट्रप्रेम की भावना से गणतंत्र दिवस को हर्षोल्लास से मनायें। अंत में माननीय कमलनाथ ने नगर व जिलेवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की..
माननीय नकुलनाथ ने छिन्दवाड़ा एवं पांढुर्ना जिलेवासियों व नगरवासियों को गणतंत्रत दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस देश के गौरवपूर्ण इतिहास का प्रतीक है। इसी दिन संविधान को अपनाया गया था। गणतंत्र दिवस हर हिन्दुस्तानी के लिए गौरव का प्रतीक है। उन्होंने अपने संदेश में बुजुर्गों से आग्रह किया कि वे युवा पीढ़ी को भारतवर्ष की आजादी व संविधान के निर्माण की गाथा अवश्य सुनाएं ताकि युवाओं को यह मालूम हो कि अंग्रेजों की गुलामी की जंजीरों को तोड़कर स्वतंत्रता सेनानियों ने देश को आजाद कराया साथ ही संविधान को अपनाकर देश के प्रत्येक व्यक्ति को उसके मौलिक अधिकार प्रदान किए।
नकुलनाथ ने आगे कहा कि संविधान की रक्षा व देश को प्रगति के पथ पर आगे बढ़ाने के लिए युवा अपना सम्पूर्ण योगदान देने का संकल्प लें,