हर्षोल्लास के साथ मनाया गया प्रदेश का 70वां स्थापना दिवस

छिंदवाड़ा से एक खुशियों और गर्व से भरी खबर आज जिले में पूरे उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मध्यप्रदेश का 70वां स्थापना दिवस “अभ्युदय मध्यप्रदेश” थीम पर मनाया गया।

जिला स्तरीय मुख्य समारोह स्थानीय पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित हुआ, जहां मुख्य अतिथि सांसद श्री विवेक बंटी साहू ने ध्वजारोहण कर सलामी ली। इस अवसर पर नगर निगम महापौर विक्रम अहके, कलेक्टर हरेंद्र नारायण, डीआईजी राकेश सिंह और पुलिस अधीक्षक अजय पांडेय सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि सांसद श्री साहू ने कहा — “हमें गर्व है कि हमारा जन्म मध्यप्रदेश में हुआ है। हमारा प्रदेश देश का दिल है, जहां विकास और संस्कृति एक साथ धड़कते हैं।”

समारोह में स्कूली छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से प्रदेश का गौरवशाली इतिहास, पर्यटन और संस्कृति को प्रदर्शित किया। वहीं विकास प्रदर्शनी में कृषि, उद्यानिकी, उद्योग, आजीविका मिशन सहित कई विभागों ने अपनी उपलब्धियाँ प्रस्तुत कीं, जो लोगों के आकर्षण का केंद्र रहीं।

इस अवसर पर विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को लाभ वितरित किए गए और जिले का नाम प्रदेश स्तर पर रोशन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। समारोह के अंत में ‘मेरा मध्यप्रदेश – स्वच्छता का प्रदेश’ गीत पर प्रस्तुति ने सभी को गर्व और जोश से भर दिया।

छिंदवाड़ा में “अभ्युदय मध्यप्रदेश” के इस आयोजन ने यह संदेश दिया — जब जन, प्रशासन और संस्कृति साथ चलते हैं, तो विकास की राह और भी उजली हो जाती है।