पूर्व भाजपा विधायक के बंगले से 45 वन्यजीवों की खाल बरामद

बीते बीस बर्षों से भी अधिक समय से प्रदेश की सत्ता पर काबिज भाजपा शासन काल में सत्तासीन और नौकरशाहों के हौसले इस कदर बुलंद थे की वे अपने आगे किसी को कुछ नही समझते थे ! परन्तु समय का चक्र जब उलटा पड़ता है तो सब के होश थिकाए आ जाते है ! हाल की में वन विभाग ने पूर्व भाजपा विधायक हरवंश सिंह राठौर के बंगले पर सर्चिंग कर 45 वन्यजीवों की खाल, सींग और ट्रॉफियां बरामद कीं, जिनके वैधानिक दस्तावेज मिले। पहले उनके जू से 4 मगरमच्छ भी रेस्क्यू किए गए थे। कार्यवाही गोपनीय रखी गई और जांच जारी है ..

बंडा के पूर्व भाजपा विधायक हरवंश सिंह राठौर के सदर बाजार स्थित बंगले पर वन विभाग की संयुक्त टीम ने सर्चिंग की। इस दौरान राठौर परिवार के पास 45 वन्यजीवों की रजिस्टर्ड खालें, सींग और ट्रॉफियां बरामद हुईं। इनमें बाघ, तेंदुआ, काला हिरण, चौसिंगा, सांभर और चिंकारा सहित अन्य वन्यजीवों के अवशेष शामिल हैं। जांच में इन वस्तुओं के वैधानिक दस्तावेज भी पाए गए।

वीरांगना दुर्गावती टाइगर रिजर्व और उत्तर-दक्षिण वन मंडल की टीम ने दोपहर में बंगले पर छापा मारा। कार्यवाही शाम तक चली, जिसे पूरी तरह गोपनीय रखा गया। मीडिया को इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई, और राठौर परिवार की तरफ से भी अब तक कोई बयान सामने नहीं आया है।

वन विभाग के पुराने नियमों के अनुसार, वन्यजीवों की खाल, सींग या अन्य अवशेष रजिस्ट्रेशन के आधार पर निजी संपत्ति में रखे जा सकते हैं। इससे पहले राठौर के प्राइवेट जू से वन विभाग ने 4 मगरमच्छों को रेस्क्यू किया था, जिन्हें परिवार ने 40 साल से पाल रखा था।