07 प्रतिष्ठानों से 27280 रूपये के 11 गैस सिलेण्डर किये जप्त..

आपूर्ति विभाग के संयुक्त जांच दल ने जांच कार्यवाही में 07 प्रतिष्ठानों से 27280 रूपये के 11 गैस सिलेण्डर किये जप्त

जिला आपूर्ति अधिकारी अजीत कुमार कुजूर के निर्देशन में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी छिन्दवाड़ा श्री गीतराज गेडाम एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी चौरई श्री रवि मुकासी के संयुक्त जांच दल द्वारा  नगर छिन्दवाड़ा एवं नागपुर रोड लिंगा एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी परासिया सुमित चौधरी द्वारा परासिया क्षेत्र के होटल एवं अन्य प्रतिष्ठानों की आकस्मिक जांच की गई ….
        जिला आपूर्ति अधिकारी श्री कुजूर ने बताया कि जांच कार्यवाही के दौरान इमलीखेड़ा के रमेश आकरे के वंशिका स्वीटस से 04 घरेलू गैस सिलेण्डर, छिंदवाड़ा नगर के खजरी रोड स्थित अभय मालवीय के सोनल टी स्टॉल से 01 घरेलू गैस सिलेण्डर, ग्राम लिंगा स्थित श्री ताराचंद साहू के गणेश होटल से 01 घरेलू गैस सिलेण्डर व सुनील साहू के दादाजी स्वीट्स से 01 घरेलू गैस सिलेण्डर एवं रामभाउ दोईफोड़े के श्री राम टी स्टॉल से 02 घरेलू गैस सिलेण्डर, परासिया स्थित विक्की कुम्हारे के गुरूकृपा रेस्टारेन्ट एण्ड ढाबा से 01 घरेलू गैस सिलेण्डर और राहुल चौरसिया के सौरभ ढाबा से 01 घरेलू गैस सिलेण्डर जप्त किये गये। इस प्रकार 11 घरेलू गैस सिलेण्डरों के दुरूपयोग किए जाने वाले 07 प्रतिष्ठानों से 27,280 रूपये की सामग्री जप्त की जाकर प्रतिष्ठानों के संचालकों के विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया ।