बालाघाट की भूमि से 5 मेडिकल महाविद्यालयों का भूमिपूजन*

*बालाघाट की भूमि से प्रदेश के 5 मेडिकल महाविद्यालयों का आज होगा भूमिपूजन*

*लॉ कॉलेज सहित 123.64 करोड़ के 83 कार्यो के भूमिपूजन के अलावा 22.82 करोड़ के 16 विकास कार्य जनता को समर्पित करेंगे*

*मप्र पुलिस अधिकारियों का क्रम से पूर्व पदोन्नति अलंकरण समारोह*

बालघाट 03 अक्टूंबर 2023। मुख्यमन्त्री श्री शिवराज सिंह चौहान का बुधवार का प्रवास सिर्फ बालाघाट ही नही बल्कि प्रदेश के लिए कई मायने वाला साबित होगा। हमारी भूमि से प्रदेश के 4 अन्य जिलों के मेडिकल महाविद्यालयों के भूमिपूजन का संयोग बना है। मुख्यमन्त्री श्री चौहान उत्कृष्ठ विद्यालय मैदान से बालाघाट के अलावा धार, मुरैना, भिंड और मंडला के मेडिकल महाविद्यालयों का भी भूमिपूजन करेंगे। इसके अलावा जिले को विधि महाविद्यालय की सौगात भी इसी मैदान से मिलेगी।

मुख्यमन्त्री श्री चौहान पुलिस लाइन मैदान पर मप्र के पुलिस अधिकारियों का क्रम से पूर्व पदोन्नति अलंकरण समारोह में शामिल होंगे। यहां वे 22 पुलिस अधिकारियों को ऑउट ऑफ टर्न प्रमोशन प्रदान करेंगे। इसके अलावा वे जिले की जनता के लिए विकास कार्य समर्पित करेंगे। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी की कुल 39 जल जीवन मिशन की योजनाओं का भूमिपूजन भी करेंगे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा बालाघाट के कार्यक्रम में जनता को 22.82 करोड़ की लागत से बने 16 विकास कार्यो को लोकार्पित करेंगे। इसके अलावा वे 123.64 करोड़ के 83 कार्यो का भूमिपुजन भी करेंगे इसमें पीएचई विभाग के 39 कार्य, लोक निर्माण विभाग सेतु निर्माण का 01, एमपीआरआरडीए इकाई 02 का 01, समग्र शिक्षा अभियान के 29 प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय भवन , लोक निर्माण विभाग पीआईयू के 08, मप्र ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण परियोजना क्रियान्वायन इकाई 01 के 02, मप्र गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मण्डल संभाग बालाघाट के 3 कार्य सम्मिलित है।